संक्रमण की दर शून्य पर लाएँ, लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों पर हो रहा असर

Bring the rate of transition to zero, the impact on economic activity from the lockdown
संक्रमण की दर शून्य पर लाएँ, लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों पर हो रहा असर
संक्रमण की दर शून्य पर लाएँ, लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियों पर हो रहा असर



डिजिटल डेस्क जबलपुर। जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के सहकारिता व लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया ने पाटन, पनागर, शहपुरा और सिहोरा में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक ली। उन्होंने कहा कि कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छा काम चल रहा है जिसके परिणाम स्वरूप ही संक्रमण की गति धीमी हुई है। अब माइक्रो लेवल पर रणनीति बनाकर 10 दिन में 31 मई तक संक्रमण की दर को शून्य प्रतिशत करना है और कोरोना मुक्त होना है, क्योंकि ज्यादा लंबे समय तक लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियाँ प्रभावित होती हैं। लॉकडाउन धीरे-धीरे वैज्ञानिक तरीके से कम किया जाए। संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए घर-घर सर्वे करें और संक्रमितों की पहचान कर उन्हें दवाई दें आइसोलेट करें। संक्रमित व्यक्ति अन्य व्यक्ति के संपर्क में ना रहे उन्हें समझाइश दी जाए।
वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रम है दूर करें
तहसील कार्यालय जबलपुर में आयोजित पनागर विस की बैठक में विधायक सुशील इंदु तिवारी, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कोरोना नियंत्रण के सभी उपायों की जानकारी प्राप्त करने के बाद मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रांति है उसे जन जागरुकता के माध्यम से दूर कर वैक्सीनेशन कराएँ।
पहले से ही करें तैयारी
्रसिहोरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिहोरा व कुंडम की बैठक में तहसील कार्यालय में विधायक नंदनी मरावी, एसडीएम जेपी यादव आदि उपस्थित थे। बैठक में मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर भी आ सकती है अत: उसकी अग्रिम तैयारियाँ अभी से कर लें। किल कोरोना अभियान तेजी के साथ चलायें। इसके साथ ही मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें पाँच हजार रुपये सहायता निधि प्रति माह देने का शासन ने निर्णय लिया है साथ ही उनकी पढ़ाई-लिखाई का खर्चा भी वहन करेगी। प्रभारी मंत्री व आपदा प्रबंधन के सदस्यों ने सीएम के उद््बोधन को सिहोरा में देखा व सुना।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली का औचक निरीक्षण प्रभारी मंत्री ने क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई के साथ किया। इस दौरान स्वयंसेवी संगठनों को कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिये आगे आकर कार्य करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पाटन का भी निरीक्षण कर चिकित्सकीय व्यवस्थाएँ देखीं। इस दौरान उन्होंने टेलीमेडिशन सेंटर का अवलोकन भी किया। मंत्री व विधायक ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कटंगी में कोविड मरीजों के लिए 8 बिस्तर सुनिश्चित कर कोविड वार्ड का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान पाटन में भी क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक हुई जहाँ एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एसडीएम आशीष पांडे आदि मौजूद रहे। प्रभारी मंत्री ने कहा कि गरीब व्यक्तियों को 3 माह का नि:शुल्क राशन सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी प्रकार की कालाबाजारी ना हो यह ध्यान रखा जाए।

किल कोरोना अभियान चलाएँ
जनपद पंचायत शहपुरा व बरगी की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक टाऊन हॉल शहपुरा में हुई। बैठक में विधायक संजय यादव, एसडीएम कलावती ब्यारे आदि मौजूद रहे। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि किल कोरोना अभियान तेजी के साथ चलायें। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण केन्द्र में एक-एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाये ताकि खाद्यान्न वितरण की सही मॉनीटरिंग हो सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिये वर्चुअल मीटिंग भी करते रहें।

 

Created On :   21 May 2021 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story