रिश्वतखोर विस्तार अधिकारी 5 हजार रुपए लेते समय रंगेहाथ पकड़ाया

Bribery extension officer caught red handed while taking 5 thousand rupees
रिश्वतखोर विस्तार अधिकारी 5 हजार रुपए लेते समय रंगेहाथ पकड़ाया
एसीबी का शिकंजा रिश्वतखोर विस्तार अधिकारी 5 हजार रुपए लेते समय रंगेहाथ पकड़ाया

डिजिटल डेस्क, बीड। पंजियन सूची तैयार कर जिला परिषद भेजने के लिए पंचायत समिती का विस्तार अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी अधिकारी पांच हजार की रिश्वत लेते हुए एसीबी के हत्थे चढ़ा। माजलगांव पंचायत समिति में सोमवार को उसे रंगेहाथ पकड़ा गया। जिसके बाद दफ्तर में हंडकप मच गया। जानकारी के अनुसार रामचंद्र होनाजी रोटेवाड उम्र 32 साल विस्तार अधिकारी ग्रामपंचायत विभाग पंचायत समिति माजलगांव में कार्यरत है। तो वहीं शिकायतकर्ता केसापुरी में लिपिक पद पर कार्यरत हैं, लेकिन दस साल पूरे होने से सेवा जेष्टता यादी में पंजियन कराने के लिए सूची तैयार कर जिला परिषद भेजने के लिए 10 हजार की मांग की गई थी। विस्तार अधिकारी रोटेवाड से 5 हजार में समझौता हुआ। शिकायतकर्ता ने एसीबी कार्यालय को शिकायत की। एसीबी के दस्ते के पुलिस अधीक्षक राहुल खाडे, अप्पर पुलिस अधिक्षक विशाल खांबे के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक अमोल धस पुलिस कर्मी, भरत गारदे , श्रीराम गिराम, अविनाश गवली ने मौके पर जाल बिछाया, शिकायतकर्ता से पांच हजार की रिश्वत लेते हुए विस्तार अधिकारी रामचंद्र रोटेवाड को रंगेहाथ पकड़ लिया गया। 

Created On :   6 Jun 2022 6:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story