फाटक तोड़ते हुए गार्ड रूम में जा घुसा तेज रफ्तार बल्कर - क्षमता से अधिक फ्लाईएश लोड कर चलते हैं वाहन

Breaking the gate, entered the guard room, entered at a high speed, Balkar - vehicles are overloading.
फाटक तोड़ते हुए गार्ड रूम में जा घुसा तेज रफ्तार बल्कर - क्षमता से अधिक फ्लाईएश लोड कर चलते हैं वाहन
फाटक तोड़ते हुए गार्ड रूम में जा घुसा तेज रफ्तार बल्कर - क्षमता से अधिक फ्लाईएश लोड कर चलते हैं वाहन

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । जिला मुख्यालय से दिनरात निकलने वाले भारी वाहन कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। रविवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे जैतहरी रोड स्थित बेलिया फाटक के पास एक तेज रफ्तार बल्कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फाटक तोड़ते हुए यह गार्ड रूम तक पहुंच गया। गनीमत रही कि सामने से कोई नहीं आ रहा था और गार्ड भी दूसरी ओर मौजूद था। हादसे के बाद काफी देर तक बीच पटरी में ही वाहन फंसा रहा। 
जानकारी के अनुसार जैतहरी स्थित पॉवर प्लांट से निकलने वाले फ्लाई एश को लेकर रोजाना काफी संख्या में भारी वाहन यहां से गुजरते हैं। इसे सतना और कटनी ले जाया जाता है। फेर बचाने के चक्कर में वाहनों में क्षमता से अधिक फ्लाईएश लोड रहता है। ओवरलोड वाहनों की वजह से नवनिर्मित सड़क भी जगह-जगह से टूटने लगी है। इससे पूर्व भी स्थानीय लोगों ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध शिकायत की थी। इसमें लिखा गया था कि क्षमता से अधिक ओवरलोड वाहनों के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। वही इन वाहनों से सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। 
इनका कहना है
इस संबंध में परिवहन अधिकारी व पुलिस को ओवरलोड वाहनों की क्षमता परखने के लिए निर्देशित किया जाएगा। साथ ही हिंदुस्तान पॉवर को पत्र लिखा जाएगा कि वह ओवरलोड वाहनों को अपने यहां से ना निकलने दे।
कमलेश पुरी, एसडीएम अनूपपुर
 

Created On :   3 Aug 2020 3:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story