- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- निरीक्षण में पहुंचे बीआरसीसी, दी...
निरीक्षण में पहुंचे बीआरसीसी, दी नसीहत
डिजिटल डेस्क, सिवनी ।स्कूल को बिना किसी कारण बंद किए जाने के मामले में बीआरसीसी ने स्कूल का निरीक्षण कर जिम्मेदारों को ताकीद किया है कि दोबारा इस तरह की स्थिति न बने इसका ध्यान रखा जाए। दैनिक भास्कर ने बच्चे पहुंचे स्कूल, लगा मिला ताला शीर्षक से एक समाचार का प्रकाशन १८ फरवरी के अंक में किया था जिसके बाद बीआरसीसी ने यह कार्रवाई की है।
छात्र हो रहे थे परेशान
कुरई विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल एक शाला एक परिसर के अंतर्गत माध्यमिक शाला बादल पार में 17 फरवरी को स्कूल में ताला नहीं खोलने से छात्र परेशान हो रहे थे। इसकी जांच करने सोमवार को बीआरसी दिगपाल सिंह रांहगडाले, बीएसी होमन सिंह बिसेन, नितिन बघेल स्कूल पहुंचे। निरीक्षण कर संबंधित शाला के शिक्षकों को जांच के दौरान नाराजगी जाहिर की। अधिकारियों ने समझाइश देते हुए कहा कि इस घटना की दोबारा पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। फिलहाल प्रभारी छुट्टी पर है। उनके आने के पश्चात बैठक आयोजित कर विधिवत संचालन की रणनीति बनाई जाए।
इनका कहना है,
मेरे द्वारा प्रकरण की जांच की गई। जांच के दौरान संबंधित शिक्षको को समझाइश दी गई कि आगामी समय मे इस प्रकार परिस्थिति निर्मित न हो।
Created On :   23 Feb 2022 4:41 PM IST