बीआरसी,एपीसी परीक्षा परिणाम जारी, अफसर बनने का रास्ता साफ

BRC, APC exam results released, clear the way to become an officer
बीआरसी,एपीसी परीक्षा परिणाम जारी, अफसर बनने का रास्ता साफ
कटनी बीआरसी,एपीसी परीक्षा परिणाम जारी, अफसर बनने का रास्ता साफ

डिजिटल डेस्क,कटनी। सहायक परियोजना समन्वयक और विकास खण्ड स्रोत समन्वयक परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही शिक्षा विभाग में हलचल तेज हो गई है। मूल्यांकन केन्द्र प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान जबलपुर के द्वारा मेरिट लिस्ट जारी कर देने से वह तस्वीर भी साफ हो गई है। जिसकी अटकलें शिक्षा विभाग में 16 अगस्त के बाद लगाई जा रही थी। परीक्षा में 28 शिक्षक बीआरसी और एपीसी बनने के लिए परीक्षा में शामिल हुए थे। जिसमें न्यूनतम 25 अंक पाना अनिवार्य था। इसके बावजूद दो शिक्षक तो इस नंबर को भी हासिल नहीं कर सके। यहां तक कि 33 से कम अंक पाने वाले सूची में 4 शिक्षक रहे। मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति होगी।

इन्हें मिलेगा कार्य कार्यालय में काम करने का मौका

कटनी बीआरसी विवेक दुबे 70.5 अंक पाकर लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। जिसके बाद दोबारा से इन्हें जनपद शिक्षा केन्द्र के संचालन का जिम्मा दिया जा सकता है। इसी तरह से शासकीय माध्यमिक शाला खड़ौला के शिक्षक राकेश कुमार सिन्नरकर 67.5 अंक हासिल कर दूसरे थान पर हैं। एपीसी पद के लिए शासकीय उमावि वेंकट वार्ड की शिक्षिका प्रतिभा गर्ग, बीआरसी पद के लिए जनपद शिक्षा केन्द्र कटनी में देवेन्द्र अहिरवार, बीआरसी के लिए शासकीय उमावि हथपुड़ी में पदस्थ प्रशांत मिश्रा, एपीसी के लिए गैरतलाई कटनी में पदस्थ अजय कुमार गुप्ता, बीआरसी पद के लिए पहाड़ी स्कूल में पदस्थ श्रीमति प्रीति सिंह, शाउमावि एनकेजे कटनी प्रेम कोरी और सुबरण सिंह राजपूत का लिस्ट में आगे नाम है।

सहायक अकादमिक में तीन पद रिक्त

जिले के छह विकासखण्डों में बीआरसी की नियुक्ति नए सिरे से होगी। वहीं जिला शिक्षा केन्द्र में तीन पदों पर एपीसी की नियुक्ति होगी। यहां पर एपीसी के लिए चार पद हैं। जिसमें से एपीसी अकादमिक की प्रतिनियुक्ति का चार वर्ष नहीं हुआ है। तीन एपीसी जो वर्तमान समय में कार्यरत हैं। उनका कार्यकाल चार वर्षों का हो चुका है। ऐसे में ये तीनों एपीसी वापस स्कूल जाएंगे। बीआरसी कार्यालय में सिर्फ दो शिक्षकों के ही रिपीट होने के आसार दिखाई दे रहे हैं। जिसमें मेरिट में जिले में टॉप स्थान में शामिल बीआरसी विवेक दुबे और देवेन्द्र अहिरवार का नाम है।

Created On :   20 Aug 2022 2:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story