दोनों ही पक्ष ने एक दूसरे पर लगाए मनमानी के आरोप
डिजिटल डेस्क,सिवनी। शहर के बुधवारी बाजार क्षेत्र में बुधवार को हाथ ठेला संचालक और व्यापारी आमने सामने हो गए। दोनों ने एक दूसरे पर मनमानी के आरोप लगाए। व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर शाम को नगर पालिका पहुंचकर आक्रोश जाहिर किया।
व्यापारियों का कहना था कि हाथ ठेला संचालकों को जब हटने को कहा गया था तो वे उनके साथ अभद्रता उपर उतर आए। यहां तक की फ्लेक्स तक फाड़ दिए। वहीं हाथ ठेला संघ का कहना है कि व्यापारियों का अतिक्रमण है उन्हें हटाया जाना चाहिए। नपाध्यक्ष शफीक खान और कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया की मौजूदगी में तय हुआ कि बुधवारी में सड़क के दोनों ओर लाइन डाली जाएगी। उस सीमा के बाद न तो हाथ ठेला लगेंगे और न ही दुकानदारों का कब्जा होगा। साथ ही वाहन भी खड़े नहीें होंगे।
इसीलिए हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने हाल ही में हाथठेला संचालकों को नोटिस जारी कर हाथठेला हटाने को कहा था। इस न नोटिस के बाद हाथठेला संचालकों ने आक्रोश फैल गया। उनका कहना था कि ठंड के मौसम को लेकर काफी माल बुलाया है। इसीलिए कुछ दिन की मोहलत मिल जाए तो बेहतर रहेगा। इस बीच वे नपाध्यक्ष से मिले तो उन्होंने कुछ दिन तक के लिए दुकान लगाने के लिए कह दिया था। जब वे दुकान लगाने लगे तो व्यापारियों के साथ फिर से नोंकझोंक शुरु हो गई और विवाद बढ़ गया। व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद कर नगर पालिका पहुंच गए।
ये भी है परेशानी
बुधवारी बाजार क्षेत्र में यातायात को लेकर शुरु से ही परेशानी रही है। वैवाहिक और त्योहारी सीजन में तो पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। दो पहिया वाहन जा नहीं पाते। जाम की स्थितियां बार बार बनती है। हाथ ठेला संघ के दिनेश नामदेव और सोनू नेमा का कहना है कि व्यापारियों ने भी दुकानें आगे बढ़ा ली है। जबकि व्यापारियों का कहना है कि सभी को समुचित जगह मिलनी चाहिए। इसके लिए बेहतर रास्ता निकाला जाए।
Created On :   5 Jan 2023 2:18 PM IST