ऑनलाईन क्रिकेट सट्टे के कारोबार में लिप्त सटोरिया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क,जबलपुर। पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा/क्रिकेट का सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल,एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग दर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा क्रिकेट के ऑन लाईन सट्टे के कारोबार मे लिप्त आरोपी को पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि दिनांक 10-1-23 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि बोहरा गली निवासी मोह. याकूब मेमन गोपाल सदन के पास अपने मोबाइल पर इंडिया विरूद्ध श्रीलंका के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर हारजीत का दाव लगाकर क्रिकेट सट्टा खेल रहा है और अन्य लोगों से पैसा लेकर क्रिकेट सट्टा चला रहा है, मोह. याकूब मेमन बोहरा गली स्थित अपने घर मकान नम्बर 38 से भी क्रिकेट का सट्टा खेलने और खिलाने के अवैध कारोबार का संचालन कर रहा है यदि तत्काल दबिश दी जाये तो रंगे हाथ पकड़ा जा सकता है सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश गई गोपाल सदन के सामने एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम मोह. याकूब उम 55 वर्ष निवासी बोहरा गली छोटे महावीर के पास कोतवाली बताया, तलाशी लेने पर एक पोको कम्पनी का एन्ड्रायड मोबाइल जिसमे क्रिकेट सट्टा संबंधी साईड Diamondexch888.com खुली हुयी थी एवं 25 हजार रूपये मिले, उक्त साईट के संबंध मे पूछताछ पर उक्त साईट पर आनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलना बताया एवं जेब से मिले 25 हजार रूपये क्रिकेट सटटा मे जीते हुये रूपये होना बताया। आरोपी के मोबाइल पर चल रही क्रिकेट सट्टा की साईट के स्क्रीन शॉट लिये गये।
पूछताछ पर आरोपी मोह. याकूबब ने सट्टा खेलने के लिये लेपटॉप एवं सट्टे की रकम 5 हजार रूपये अपने घर पर रखा होना बताया आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से 5 हजार रूपये एवं क्रिकेट सट्टा के लिये इस्तेमाल हुये डेल कम्पनी का लेपटाप, एलईडी टीव्ही जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये Diamondexch888.com की ऑनलाईन लिंक किससे लिया था के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- क्रिकेट के ऑन लाईन सट्टे के कारोबार में लिप्त आरोपी को पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक नारायण पटैल, संतराम बागरी, आरक्षक अरविन्द चौधरी, आरक्षक वीरेन्द्र महिला आरक्षक नेहा तिवारी, रेश्मी सहारे, सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक दुर्गेश की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   11 Jan 2023 3:15 PM IST