- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- ट्रक से भिड़ी बोलेरो, एक दर्शनार्थी...
ट्रक से भिड़ी बोलेरो, एक दर्शनार्थी की मौत, 8 घायल
डिजिटल डेस्क, सतना। नादन-देहात थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो की ट्रक से भिड़ंत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तो मासूम समेत 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अमरपाटन अस्पताल भेजा गया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक परिवार बोलेरो क्रमांक यूपी-70डीई-4518 से देवी दर्शन के लिए मैहर आया था। यहां से बुधवार दोपहर को वापस जाते समय तकरीबन साढ़े 3 बजे जैन पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे, तभी आगे जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी-17एचएच-0218 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक एक दम से ट्रक को बाएं तरफ मोड़ दिया, जिससे बोलेरो बेकाबू होकर पूरी रफ्तार मालवाहक में जा घुसी। इस भीषण हादसे में चार पहिया वाहन का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया और सामने की सीट पर बैठे 62 वर्षीय हीरालाल धारकर पुत्र अगनू प्रसाद निवासी कुशफरा थाना कोरांव की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि चालक स्टेयरिंग में फंस गया। हादसा होते ही आसपास मौजूद लोग दौड़ पड़े, जिन्हें देखकर ट्रक ड्राइबर व खलासी भाग निकले।
घायलों को भेजा अमरपाटन
किसी ने दुर्घटना की खबर डायल 100 पर दी तो कुछ देर में ही पुलिस मौके पर आ गई और स्थानीय लोगों की मदद से बोलेरो में फंसे चालक व अन्य घायलों को बाहर निकलवाकर सामुायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपाटन रवाना कर दिया। घायलों में 11 माह का अभयराज पुत्र लक्ष्मीकांत धारकर शामिल हैं। इसी बच्चे का मुंडन कराने के लिए परिवार मैहर आया था। अन्य घायलों में अजय कुमार धारकर पुत्र पन्ना लाल 19 वर्ष, रितीश धारकर पुत्र चन्द्रपाल 17 वर्ष, शांति देवी पति पन्नालाल धारकर 35 वर्ष, उर्मिला देवी धारकर पति चन्द्रपाल 35 वर्ष, कुसुम देवी धारकर पति रामकृपाल 35 वर्ष, लक्ष्मीकांत धारकर पुत्र हीरालाल 25 वर्ष और खुशबू धारकर पति लक्ष्मीकांत 20 वर्ष शामिल हैं। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Created On :   19 Dec 2019 1:40 PM IST