बोगस रासायनिक खाद बनानेवाले कारखाने पर छापा

Bogus chemical fertilizer factory raided
बोगस रासायनिक खाद बनानेवाले कारखाने पर छापा
कार्रवाई बोगस रासायनिक खाद बनानेवाले कारखाने पर छापा

डिजिटल डेस्क, अकोला. खरीफ बुआई के मौसम में खाद की बड़े पैमाने पर मांग रहती है। किसानों द्वारा होनेवाली मांग का फायदा उठाने के लिए एमआईडीसी स्थित एक कारखाने में नामचीन कंपनियों के नाम का इस्तेमाल कर बोगस खाद बनाने का कारनामा किया जा रहा था। किसान व शासन से धोखा करने में जुटे कारखाना संचालक की पोल गुरुवार को स्थानीय अपराध शाखा व कृषि निविष्ठा जिलास्तरीय दल ने खोली। छापा मार कार्रवाई में 20 लाख रूपए का माल जब्त किया गया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार किया गया। स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले को गुप्त जानकारी मिली कि खरीफ मौसम बुआई में किसान जुटे है। बाजार में बड़े पैमाने पर प्रमुख खाद उत्पादों की किल्लत है। इसका लाभ उठाने के लिए एक व्यक्ति एमआईडीसी अकोला में बोगस खाद बनाकर उसकी बिक्री कर रहा है। इस जानकारी के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक गोपाल जाधव व उनके दल तथा जिला कृषि विकास अधिकारी के दल ने एमआईडीसी फेज 4 में कबाड़ गोदाम के पास स्थित गोदाम पर छापा मारा। इस छापा मार करवाई में बोगस खाद बनाने की पूरी सामग्री बरामद हुई। गोरक्षण रोड के नगर परिषद कालोनी निवासी राहुल नामदेव सरोदे अवैध तरीके से खाद बनाते हुए पकड़ा गया। मामले में एमआईडीसी पुलिस थाने में धारा 420, धारा 7, 19, 21, खाद नियंत्रण आदेश 1985, धारा 3, 9 अत्यावश्यक वस्तु कानून 1968, धारा 9, 3 कीटनाशक नियम 1971, धारा 4, 6, 9, 10, 15 कीटनाशक आदेश 1986 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी राहुल सरोदे को गिरफ्तार किया गया।

यह सामग्री की जब्त

डीएपी खाद, आईपीएल डीएपी खाद, महाधन 18:46:0 कंपनियों के नाम से पैकिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा नया प्लास्टिक बारदाना, पैकिंग मशीन, बोगस रासायनिक खाद का 400 किलो माल, कीटनाशक की 40 बोतलें, बोगस हाइब्रिड सुमो ग्रानुल्स 170 बकेट, सोडियम सल्फेट का कच्चा माल 50 किलो के 135 बैग, इमलसीफायर लिक्विड 2800 लीट, खाद बनाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली मिक्सर मशीन, निम सिड्स कर्नल ऑईल 2050 लीटर समेत 20 लाख रूपए का माल जब्त किया गया।  

इन्होंने की कार्रवाई

जिला पुलिस अधीक्षक जी. श्रीधर, अपर पुलिस अधीक्षक मोनिका राऊत, पुलिस निरीक्षक संतोष महल्ले के मार्गदर्शन में स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस उप निरीक्षक गोपाल जाधव, एएसआई दशरत बोरकर, नितिन ठाकरे, गोकुल चव्हाण, लीलाधर खंडारे, स्वप्निल खेडकर, अन्सार, अक्षय बोबडे, डा. एम. बी. इंगले, जिप कृषि विकास अधिकारी एम. डी. जंजाल, मुहिम अधिकारी एम. डी. जंजाल, जिला गुणवत्ता नियंत्रण निरीक्षक एन. एस. लोखंडे, तहसील कृषि अधिकारी एस. आर. जांभरूणकर, पंस कृषि अधिकारी रोहिणी मोघाड आदि के दल ने कार्रवाई को अंजाम दिया।

 

Created On :   17 Jun 2022 5:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story