कल से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, थानों में पहुंचे परीक्षा प्रश्नपत्र

Board exams will start from tomorrow, exam papers arrived in police stations
कल से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, थानों में पहुंचे परीक्षा प्रश्नपत्र
सिवनी कल से शुरु होंगी बोर्ड परीक्षाएं, थानों में पहुंचे परीक्षा प्रश्नपत्र

डिजिटल डेस्क,सिवनी ।गुरुवार से प्रदेश के साथ-साथ जिले में भी बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत होने जा रही है। जिले में एक अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्र के साथ कुल 80 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया है जिसमें ३६  हजार से अधिक छात्र परीक्षा दे सकेंगे। पिछले साल कोरोना के कारण परीक्षाएं नहीं हुईं थी लेकिन इस साल पूरी सतर्कता के साथ परीक्षाओं को आयोजन किया जाएगा। छात्रों के साथ परीक्षकों के लिए कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य होगा। इसके अलावा दूसरे इंतजाम भी किए गए हैं। 

80 केंद्रों में ३६ हजार परीक्षार्थी

जिले में इस साल छात्रों के लिए ८० परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों में आठ संवेदनशील कें द्र हैं जबकि सिवनी उत्कृष्ट विद्यालय के केंद्र को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। इस साल दसवी में २३३८६ छात्र परीक्षा देंगे। जिसमें २२४५२ नियमित परीक्षार्थी हैं जबकि ९३४ स्वाध्यायी रूप से शामिल होंगे। इसी प्रकार बारहवीं में विभिन्न विषयों में  १२८०१ छात्र परीक्षा दे सकेंगे। जिसमें ७५० छात्र स्वाध्यायी हैं वहीं १२०५१ छात्र नियमित छात्रों के रूप में बैठेंगे।

पिछले साल नहीं हुए थे एक्जाम

पिछले साल कोरोना की दूसरी लहर की तीव्रता के मद्देनजर दसवीं और बारहवी की परीक्षाएं नहीं हुईं थीं। जिस कारण सभी छात्रों को पिछले परिणामों के आधार पर उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया था। हालांकि बाद में कुछ छात्रों ने विशेष परीक्षा भी दी थी। इस साल कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर परीक्षा को लेकर लगातार सशंय बना हुआ था। १७ फरवरी से बारहवी और १८ से दसवी की परीक्षाएं शुरु होंगी।

थानों में पहुंचे प्रश्नपत्र

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा के पेपर सोमवार से पुलिस के साए में  थानों में पहुंचना शुरू हो गए हैं। मंगलवार को भी गोपनीय सामग्री भेजी गई। जिले में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री वितरण के लिए उत्कृष्ट स्कूल को केंद्र बनाया गया है। सोमवार से  समन्वयक केंद्र पर केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्षों ने पहुंचकर गोपनीय सामग्री देना शुरू कर दिया था। केंद्राध्यक्ष व सहायक केंद्राध्यक्षों ने प्रश्न पत्र व गोपनीय सामग्री लेकर पुलिस के साये में रवाना किया गया। परीक्षा केंद्रों के नजदीकी थानों में प्रश्न पत्र व परीक्षा से जुड़ी गोपनीय सामग्री पहुंचाई गई है।

एक कक्ष में २० छात्र

जिले के स्कूलों को परीक्षा केंद्र के लिए तैयार किया जा रहा है। कक्षाओं में बेंच-डेस्क को व्यवस्थित कर जमाया जा रहा है। एक कक्ष में 15 या 20 से अधिक विद्यार्थी नहीं होंगे। परीक्षा केंद्रों पर कोविड गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए गए हैं। जिले मेंं कुल ८० परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए  जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है।  टीमें औचक निरीक्षण करेंगी।

ये बनाई गईं है टीमें

दसवीं-बारहवीं परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी रविसिंह बघेल के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। जिसमें कुल १४ सदस्य हैं। वहीं खंड स्तरीय दलों का भी गठन किया गया है। घंसौर, सिवनी, केवलारी, धनौरा, बरघाट, छपारा, लखनादौन और कुरई में चार-चार सदस्यों का दल बनाया गया है।

परीक्षा केंद्र के बाहर रखी जाएगी लोहे की पेटी

माध्यमिक शिक्षा मंडल की 17 फरवरी से शुरू हो रही बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केंद्र के बाहर नकल डालने के लिए लोहे की पेटी रखी जाएगी। इसमें कोई विद्यार्थी अनुचित सामग्री लाता है तो वह पेटी में स्वेच्छा से डाल सके।

जिले में एक अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील केंद्र

दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए  कुल ८० परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एक केंद्र अतिसंवेदनशील व सात संवेदनशील हैं। अति संवेदनशील केंद्रों में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनी  है। वहीं छपारा, केवलारी, बरघाट, कुरई, लखनादौन, घंसौर, धनौरा के उत्कृष्ट स्कूल संवेदनशील केंद्र हैं।

कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य

परीक्षाकेंद्रों में परीक्षार्थियों और स्टाफ के द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन अनिवार्य होगा। सैनेटाइजेशन के लिए अलग से फंड रिलीज किया गया है। वहीं हर केंद्र में एक कमरे में १५-२० बच्चे ही बैठाए जाएंगे। हल्के लक्षण वाले छात्रों के लिए एक आइसोलेशन कक्ष होगा। 

इनका कहना है,

परीक्षाओं के सही संचालन के लिए उडऩदस्ता दल तय किए गए हैं। जिला और खंड स्तर पर दल गठित हैं। छात्रों को किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए विशेष इंतजाम हैं। वहीं सभी को कोरोना गाइड लाइन का पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

Created On :   16 Feb 2022 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story