- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पवई
- /
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड...
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खंड स्तरीय एक दिवसीय स्वास्थ्य मेले का हुआ आयोजन
डिजिटल डेस्क, पवई । केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा आम लोगों तक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए जाने के उद्देश्य को लेकर निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पवई परिसर में मंगलवार को खंड स्तरीय एक दिवसीय निशुल्क विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा 21 प्रकार की बीमारियों से संबंधित मरीजों की जांच, इलाज एवं निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पवई विधायक प्रहलाद लोधी, एसडीएम के.एस. गौतम, तहसीलदार ज्योति राजपूत द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर मेले का शुभारंभ किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने स्वागत गीत गाकर सभी का मन मोह लिया। पवई विधायक ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए और स्वस्थ रहने के लिए नियमित रूप से चिकित्सीय जांच भी करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5 लाख तक का निशुल्क इलाज किया जा रहा है। भाजपा सरकार सभी के स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय, सिविल सर्जन डॉ. एल.के. तिवारी, डॉ. प्रतेश ठाकुर, डॉ. स्वर्णिम उपाध्याय, बीएमओ डॉ. एम.एल. चौधरी, डॉ. ओम हरि शर्मा, बीपीएम राम शरण तिवारी, कमलाकांत त्रिपाठी, प्रमोद नगायच, आनंद, विजय सिंह, विजय तिवारी सहित स्वास्थ्य टीम एवं आंगनबाड़ी आशा व साथिया कार्यकर्ता मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन
Created On :   20 April 2022 3:13 PM IST