भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

Blackmailing case registered on 3 including BJP leader - after investigation, police took action
भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
भाजपा नेता सहित 3 पर ब्लैकमेलिंग का केस दर्ज -आदिवासी महिला की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

डिजिटल डेस्क अनूपपुर । बिजुरी थाने ने भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित तीन लोगों पर ब्लैकमेलिंग का प्रकरण पंजीबद्ध हुआ है। मामला आदिवासी महिला से पैसे ऐंठने का है। जिसमें जांच के बाद पुलिस ने भाजपा के बिजुरी मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के खिलाफ धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।
     आदिवासी महिला तेरसिया बाई पति स्व. मदनलाल बैगा निवासी वार्ड 13 कोरजा बिजुरी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मप्र ग्रामीण बैंक शाखा बिजुरी स्थित उसके खाते में 6 जून को 37 लाख 16 हजार 200 रुपए बतौर मुआवजा प्राप्त हुए थे। कोरजा कॉलरी में जमीन फंसने पर यह मुआवजा मिला था। प्रकाश महरा व भूपेन्द्र महरा निवासी वार्ड 15 एवं पुरुषोत्तम केवट निवासी वार्ड 15 द्वारा धमकी देकर व दबाव बनाते हुए 9 जून को उससे 10 लाख रुपए ऐंठ लिए गए। 5 लाख पुरुषोत्तम केवट के खाते में एवं 5 लाख रुपए नगद में से एक लाख रुपए उधार लिया, 3 लाख नगद भूपेन्द्र महरा के खाते में जमा करवाए व एक लाख रुपए प्रकाश महरा को दिलवाया गया। महिला द्वारा 19 जून को दोनों खाताधारकों भूपेन्द्र महरा व पुरुषोत्तम केवट के खाते में रोक लगाने का आवेदन भी दिया गया था।
गिरफ्तारी नहीं हुई
शिकायत की जांच के बाद बिजुरी पुलिस द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र महरा, अधिवक्ता प्रकाश महरा व पुरुषोत्तम केवट के विरुद्ध धारा 384, 506, 34 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में बिजुरी थाना प्रभारी आके सोनी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है। जल्द ही सच्चाई सामने आएगी।
इनका कहना है
संबंधित महिला का भूपेंद्र महरा के साथ किसी तरह का कोई लेनदेन नहीं रहा है। उसे राजनीतिक कारणों से साजिश के तहत फंसाया जा रहा है।
बृजेश गौतम, जिला भाजपा अध्यक्ष

 

Created On :   22 Jun 2020 4:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story