- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- बालाघाट
- /
- गरीबों को तीन माह के लिए मिले राशन...
गरीबों को तीन माह के लिए मिले राशन की कालाबाजारी - कलेक्टर एसपी ने पकड़े अनेक प्रकरण
डिजिटल डेस्क बालाघाट । बालाघाट में कोरोना संक्रमण के कारण गरीब परिवारों को राशन पहुंचाने में शासन एवं समाजसेवी सहयोग कर रहे हैं फिर भी सभी लोगों तक राशन नहीं पहुंच पा रहा है । इस बीच राशन दुकानों से 3 माह के मिले राशन की कालाबाजारी बालाघाट में जोरों से चल रही है । इस तरह की तीन घटनाओं में गुरुवार को 12:00 बजे मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर भरवेली स्थित गायत्री राइस मिल में प्रशासन ने तहसीलदार एवं पुलिस की टीम के साथ छापा डाला जिसमें उक्त मिलर के द्वारा धान के थपकीओं के भीतर राशन का चावल लगभग 200 कट्टे से अधिक भंडार कर रखा हुआ पाया गया। इसमें से लगभग सभी चावल के बोरों में राशन के चावल होने की विधिवत पुष्टि हो रही है । बैहर चौकी मार्ग पर राजू छाबड़ा की किराना दुकान से डेढ़ क्विंटल चावल राशन कार्ड जप्त किया गया । इसके बाद मुख्यालय से 3 किलोमीटर ग्राम पोस्ट नियर में प्रकाश दमाहै के यहां अवैध शराब के कारोबार के लिए छापा मारा गया था जहां पर चार अलग-अलग लोगों से 15 से ?16 किलो में राशन का चावल खरीदने की पुष्टि हुई । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी व कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि संपूर्ण जांच करके राशन बेचने वाले और खरीदने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।
Created On :   16 April 2020 7:12 PM IST