ब्लैक फंगस: हालत बिगडऩे पर 6 मरीज भोपाल रेफर

Black fungus: 6 patients referred to Bhopal due to deteriorating condition
ब्लैक फंगस: हालत बिगडऩे पर 6 मरीज भोपाल रेफर
ब्लैक फंगस: हालत बिगडऩे पर 6 मरीज भोपाल रेफर


अब वार्ड में सिर्फ एक महिला मरीज भर्ती
डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा।  जिला अस्पताल के ब्लैक फंगस वार्ड में भर्ती छह मरीजों की हालत गंभीर होने पर उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। सोमवार रात एक महिला मरीज और पांच मरीजों को मंगलवार को भोपाल शिफ्ट कराया गया है। वहीं ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने पर सोमवार रात एक बुजुर्ग महिला मरीज को भर्ती किया गया है।  
बताया जा रहा है कि सोमवार रात सिवनी निवासी 68 वर्षीय वृद्धा को भोपाल रेफर किया गया था। वहीं मंगलवार को बीसापुरकला निवासी 53 वर्षीय पुरुष, सिविल लाइन निवासी 45 वर्षीय युवक, खैरघाट निवासी 61 वर्षीय बुजुर्ग, छिंदवाड़ा निवासी 52 वर्षीय महिला और 65 वर्षीय महिला की हालत बिगडऩे और आंखों में तकलीफ बढऩे पर चिकित्सकों ने उन्हें भोपाल रेफर किया है। अस्पताल में भर्ती तीनों मरीजों की एमआरआई समेत अन्य जांच कराई गई है।
आंखों में सूजन बढऩे पर कराया भर्ती
को-ऑपरेटिव बैंक कॉलोनी निवासी 62 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना को मात देकर घर लौट गए थे, लेकिन ब्लैक फंगस के लक्षण दिखाई देने पर उन्हें दोबारा जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बताया जा रहा है कि 3 मई को आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर बुजुर्ग को कोविड यूनिट में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 23 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। इसके बाद आंखों में सूजन और दर्द की समस्या पर उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Created On :   25 May 2021 11:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story