- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- ब्लैक-डे: दो हादसों में 5 की मौत,...
ब्लैक-डे: दो हादसों में 5 की मौत, मृतकों में चार कटनी के
डिजिटल डेस्क कटनी/उमरिया। कटनी के लिए सोमवार का दिन ब्लैक-डे साबित हुआ। कटनी और उमरिया जिलों में हुए दो अलग-अलग हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार कटनी जिले के हैं। दोनों हादसे एक ही तरह से हुए। एक हादसा सोमवार तड़के कटनी जिले माधवगनर थाना क्षेत्र के झिंझरी के पास हुआ। जिसमें तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में भट्टा मोहल्ला निवासी श्रजल पिता राजेन्द्र शुक्ला (22) और गायत्री नगर निवासी योगेश पिता संजय तिवारी एमजीएम प्रबंधक (22) की मौत हो गई है। तीन अन्य युवक अमन पिता पी.के.शर्मा (21), राज पिता बबलू यादव (24) और सारांश पिता दीपक सराठे शादी समारोह में शामिल होने गए थे। वहां से शहर लौटते समय झिंझरी में तेज रफ्तार कर पेड़ से टकरा गई। झिंझरी चौकी प्रभारी के रश्मि सोनकर के अनुसार हादसे का शिकार हुई कार कुछ दिन पहले ही खरीदी गई थी, जिसका आरटीओ से रजिस्टे्रशन नम्बर भी जारी नहीं हो पाया था।
उमरिया के दुब्बार में हादसा, तीन मृत-
नेशनल हाइवे में उमरिया जिले के दुब्बार (चंदिया) मोड़ पर सोमवार सुबह करीब 6 बजे तेज रफ्तार कार एमपी-20 सीए-7003 यूकेलिप्टस के पेड़ से टकरा गई। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें दो मृतक कटनी जिले के हंै। चालक प्रहलाद साहू पिता नत्थू साहू निवासी पड़मनिया शहडोल (40) राममिलन राय पिता चौधामी (55) निवासी पटौहा रीठी कटनी वाहन में बुरी तरह फंस गए थे और दोनों ने स्थल पर ही दम तोड़ दिया था। दोनों के सिर में चोट व कमर के नीचे का हिस्सा गाड़ी में ही फंसा हुआ था। वहीं एक अन्य गून्नू शेखर निवासी (45) सलैया विजराघवगढ़ की जिला अस्पताल कटनी में मौत हो गई। चंदिया टीआई राघवेन्द्र तिवारी के अनुसार हादसा इतनी भीषण था कि एक घंटे की मशक्कत के बाद जेसीबी से मशीन से कार को अलग कराया जा सका था।
Created On :   7 Feb 2022 8:08 PM IST