- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- टूटे हुए पैर में लगे रॉड को लेकर उड़...
टूटे हुए पैर में लगे रॉड को लेकर उड़ गया ब्लैक बिटर्न
डिजिटल डेस्क, नागपुर। वन विभाग के ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर से उपचार के दौरान शनिवार को एक ब्लैक बिटर्न पंछी पैर में सलाख का टुकड़ा लेकर ही उड़ गया। उसके पैर की हड्डी टूटने के कारण डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर पैर में छोटा रॉड डाला गया था, जिसे कुछ दिन बाद निकाल कर पंछी को मुक्त किया जानेवाला था, लेकिन पिंजरे से यह पंछी उड़ गया। डॉक्टरों के अनुसार इससे आनेवाले समय में पंछी को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर में हड्डी को जोड़ने के लिए लगाया गया था, शीघ्र ही उसे मुक्त किया जाना था
विद्युत तार से जख्मी हो गया था
खापरखेड़ा परिसर में यह पंछी इलेक्ट्रिक तारों के संपर्क में आने से जख्मी हो गया था। मानद वन्यजीव संरक्षक कुंदन हाथे ने पंछी को सेमिनरी हिल्स के टीटीसी सेंटर में लाया था। नीचे गिरने से उसके एक पैर की हड्डी टूट गई थी। डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन कर पैर में सलाख लगाई थी। पंछी को खाने के लिए जिंदा छोटी मछलियां दी गई थीं। 14 मई से उसका इलाज चल रहा था। 3 जून को वह काफी हद तक ठीक लग रहा था। सबको उम्मीद थी कि अभी यह उड़ नहीं पाएगा, लेकिन वह पिंजरे से उड़ गया।
Created On :   7 Jun 2020 4:56 PM IST