अकोला पंचायत समिति में भाजपा की बल्ले-बल्ले- सभापति पद एसटी महिला के लिए आरक्षित

BJPs bat and bat in Akola Panchayat Samiti, Chairmans post reserved for ST women
अकोला पंचायत समिति में भाजपा की बल्ले-बल्ले- सभापति पद एसटी महिला के लिए आरक्षित
प्रक्रिया अकोला पंचायत समिति में भाजपा की बल्ले-बल्ले- सभापति पद एसटी महिला के लिए आरक्षित

डिजिटल डेस्क, अकोला. जिला परिषद के अंतर्गत आनेवाली पंचायत समितियों के सभापति पद के आरक्षण के लिए गुरुवार को ड्रा निकाला गया। इस आरक्षण ड्रा में अनेक दिग्गजों को झटका उस समय लगा जब अपनी अपने पंचायत समितियों के सभापति पद अन्य प्रवर्गों के लिए आरक्षित हो गए। इसमें सबसे बड़ा उलटफेर अकोला पंचायत समिति में नजर आया। जहां पर वंचित की सत्ता होने के बावजूद सभापति पद अनुसूचित जमाती महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित हो गई। चूंकि इस कैटेगरी की एकमात्र सदस्य भाजपा की सुलभा सोलंके होने की वजह से उनका सभापति बनना लगभग तय हैं।

उन्हें कोई प्रतिद्वंद्वी न होने की वजह से वे निर्विरोध सभापति पद पर आसीन हो जाएगी। वहीं तेल्हारा पंचायत समिति में अनुसूचित जाति महिला के लिए सभापति पद आरक्षित होने से वंचित का सभापति बनना तय है। हालांकि वंचित के पास 2 सदस्य इस कैटेगरी से चुनकर आए हैं जिस कारण वंचित के सदस्यों में ही इस पद को पाने के लिए स्पर्धा रहेगी।  कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने जानकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह 11 बजे  जिले की सात पंचायत समितियों के सभापति पदों के लिए आरक्षण ड्रा निकाला गया। पंचायत समिति सभापति पद के लिए लागू आरक्षण अवधि समाप्त होने के कारण अगले कार्यकाल अर्थात बचे हुए ढाई वर्ष के लिए इस आरक्षण ड्रा निकाला गया यह प्रक्रिया जिलाधिकारी निमा अरोरा की उपस्थिति में नियोजन भवन, जिलाधिकारी कार्यालय अकोला में आयोजित की गई थी। इस दौरान आरडीसी शेलार, ग्रापं चुनाव विभाग के प्रमोद सिरसाट समेत विविध पंचायत समितियों के सदस्य, प्रतिनिधि, राजनीति दलों से जुड़े व्यक्ति आदि उपस्थित थे।

16 को होंगे चुनाव

जिले की पंचायत समितियों में में सभापति व उपसभापति पदों का आधा कार्यकाल पूरा हो चुका है। अब अगले कार्यकाल के लिए महाराष्ट्र जिला परिषद व पंचायत समिति अधिनियम 1961 के अनुसार इन पदों के लिए रविवार 16 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे विशेष सभा संबंधित पंचायत समिति के सभागृह में आयोजित की जाएगी। इसके लिए पीठासीन अधिकारी के रुप में संबंधित तहसीलों के तहसीलदाराें को नियुक्त किया गया है। चुनाव के लिए इच्छुक 16 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पीठासीन अधिकारी के पास नामांकन पत्र दाखिल करा सकेंगे। यह नामांकन संबंधित तहसील की पंचायत समितियों के सभागृह में स्वीकारे जाएंगे। दोपहर 3 बजे विशेष सभा के माध्यम से सभापति, उपसभपति पद का चयन किया जाएगा।

बार्शिटाकली, पातूर, मूर्तिजापुर में होगी कांटे की टक्कर

जिले की बार्शिटाकली, पातूर, मूर्तिजापुर पंचायत समितियों में किसी भी राजनीति दल को स्पष्ट बहुमत न होने की वजह से एक बार फिर इन पंचायत समितियों में सभापति पद पाने के लिए कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। तड़जोड़ की राजनीति के बाद इन पंचायत समितियों में नया सभापति देखने को मिल सकता हैं।

ओबीसी महिला प्रवर्ग के लिए निकाली ईश्वर चिट्ठी

चुनाव विभाग की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार पातूर व अकोट पंचायत समिति में से किसी एक पंचायत समिति में सभापति पद ओबीसी महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित किया जाना था। जिसे देखते हुए ईश्वर चिट्ठी का सहारा लेना पड़ा। जिसमें ओबीसी महिला प्रवर्ग इश्वर चिट्ठी के माध्यम से पातूर पंस सभापति पद के हिस्से में आया जबकि अकोट सर्वसाधारण महिला प्रवर्ग के लिए आरक्षित हो गया।

पंस में सभापति पद आरक्षण की स्थिति इस तरह

पंस                   आरक्षण
मूर्तिजापुर         अनुसूचित जाति 
तेल्हारा             अनुसूचित जाति महिला
अकोला             अनुसूचति जमाति महिला
पातूर                ओबीसी महिला
बालापुर              सर्वसाधारण
बार्शिटाकली        सर्वसाधारण महिला
अकोट                सर्वसाधारण महिला
 

 

 

Created On :   14 Oct 2022 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story