भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तेवरी में हितग्राहियों को दिए अन्न के थैले

BJP state president gave food bags to the beneficiaries in Tewari
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तेवरी में हितग्राहियों को दिए अन्न के थैले
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने तेवरी में हितग्राहियों को दिए अन्न के थैले

डिजिटल डेस्क  कटनी। जिले में अन्न उत्सव का मुख्य कार्यक्रम बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तेवरी में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि प्रदेश भाजपाध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने हितग्राहियों को थैलों में अनाज वितरित किया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रणय पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, जिपं सीईओ जगदीशचंद्र गोमे एवं अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र अजय श्रीवास्तव ने किया। प्रथम चरण में शनिवार को 24550 हितग्राहियों को थैलों में खाद्यान्न वितरित किया गया। जिले की सभी 472 उचित मूल्य दुकानों में राशन वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथियों की उपस्थित में आयोजित किया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत 472 पीडीएस दुकानों के माध्यम से 205462 परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जिले में आयोजित कार्यक्रम के लिये 30 आदर्श दुकानों, 3 विशेष दुकानों का चयन किया था। आयोजन के लिये 472 नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये थे।
देवराकला में विधायक ने बांटा अनाज-
विधानसभा क्षेत्र विजयराघवगढ़ के ग्राम देवरा कला में क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय पाठक ने अन्न उत्सव में हितग्राहियों को अनाज वितरित किया। इस दौरान अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित एवं हितग्राही उपस्थित थे।
यहां विधायक की पूछपरख नहीं-
बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में आयोजित अन्न उत्सव में विधायक को दूर रखा गया। कांग्रेस विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रशासन ने भाजपा के लोगों को सभी जगह मुख्य अतिथि बनाकर सूची जारी की थी। इस कार्यक्रम में प्रशासन ने उनकी कोई पूछपरख नहीं की। वहीं ने भाजपा नेताओं को मुख्य अतिथि बनाने का विरोध किया।

Created On :   7 Aug 2021 5:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story