- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- दमोह
- /
- दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने...
दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर लेने बीजेपी नेता ने मचाया हंगामा, की अभद्रता
डिजिटल डेस्क दमोह । जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की मारामारी के बीच अब विवाद की स्थिति बनने लगी है। बीती रात बीजेपी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री ने भी ऑक्सीजन सिलेंडर लेने दुकान के सामने जमकर हंगामा किया और गाली-गलौच की। इस बीच पहुंची पुलिस और शहर के वरिष्ठ लोगों ने उन्हें समझाइश दी, लेकिन वह लगातार अपनी अकड़ दिखाते रहे। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया और वह बिना ऑक्सीजन सिलेंडर के ही लौट गए। मामले में बताया है निधि सेल्स पर बीजेपी नेता विशाल शिवहरे रात को ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने गए थे। जहां उन्होंने जंबो और छोटे सिलेंडर के रेट लिए। इसी दौरान ऑक्सीजन सिलेंडर के रेट को लेकर उनकी दुकानदार से बहस हो गई जो धीरे-धीरे हंगामा में बदल गई। इस दौरान वहां सिलेंडर रिफलिंग कराने पहुंचे लोगों की भी भीड़ जमा थी जिनमें से किसी ने घटना का वीडियो भी बना लिया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी विशाल को समझाते नजर आए, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई है। मामले में दुकान संचालक प्रिंस जैन ने बताया कि मौजूदा स्थिति में सिलेंडर उन्हें जिस कीमत में जबलपुर से मिल रहा है, उसे करीब 1 हजार रुपए प्लस करके उन्हें 13 हजार रुपए में देने की बात कही गई थी, लेकिन वह उसे 3 हजार रुपए में मांगने के लिए अड़े हुए थे। बार-बार उनसे इतने में नहीं दे पाने की बात कही, तो वह धमकी देने लगे कि दुकान बंद करा देंगे।
इस संबंध में विशाल शिवहरे का कहना है कि वह जिला अस्पताल में भर्ती अपने मरीज के लिए सिलेंडर लेने गए थे। चूंकि वह डिस्चार्ज होना चाहते हैं, लेकिन ऑक्सीजन की जरूरत होगी, इसीलिए जंबो सिलेंडर खरीदना था। वह छोटे सिलेंडर का भाव 15 हजार बता रहे थे जबकि उसकी कीमत 3 हजार है। इसी बात को लेकर गुस्सा आ गया था। यह गलत है कार्रवाई होना चाहिए।
Created On :   30 April 2021 4:24 PM IST