जल प्रबंधन की बैठक में बर्थ डे जश्न, जिप प्रशासन का टालमटोल जवाब, सलील देशमुख ने साधा निशाना

Birthday celebration in water management meeting evasive reply of zip administration
जल प्रबंधन की बैठक में बर्थ डे जश्न, जिप प्रशासन का टालमटोल जवाब, सलील देशमुख ने साधा निशाना
जल प्रबंधन की बैठक में बर्थ डे जश्न, जिप प्रशासन का टालमटोल जवाब, सलील देशमुख ने साधा निशाना

डिजिटल डेस्क,  नागपुर। जिला परिषद के ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में दो महीने पहले हुई जन्मदिन पार्टी का मुद्दा जल प्रबंधन समिति की बैठक में गूंजा। सदस्य सलील देशमुख ने यह मुद्दा उपस्थित किया। उनके सवाल पर अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमलकिशोर फुटाने ने उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को रिपोर्ट सौँपे जाने का जवाब दिया। अधिकारी के टालमटोल जवाब पर देशमुख ने प्रशासन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने समिति के सामने रिपोर्ट पेश करने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

जन्मदिन के जश्न में डूबा था विभाग

दो महीने पहले ग्रामीण जलापूर्ति विभाग में एक कर्मचारी का जन्मदिन था। कार्यालय के कर्मचारियों ने कार्यालय में ही जन्मदिन का जश्न मनाया। कार्यालय में ही केक कटा और भोजन की थालियां भी लगाई गई। सभी ने मिलकर भोजन का आनंद लिया। जन्मदिन के जश्न में कार्यालय की आचार संहिता भूल गए। पार्टी की तस्वीरे वायरल होने पर मामला सामने आया। जल प्रबंधन समिति की बैठक में इस विषय की जांच की मांग की गई। तत्कालीन सीईओ संजय यादव ने इसे गंभीरता से लिया। जांच कमेटी गठित की गई। दो महीने हो गए, लेकिन जांच पूरी नहीं हुई। जल प्रबंधन समिति की बैठक में रिपोर्ट पेश रहीं करने पर सलील देशमुख संतप्त हुए। उन्होंने प्रशासन पर इसे गंभीरता से नहीं लिए जाने का आरोप लगाया। बचाव में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने रिपोर्ट उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी को सौंपे जाने का जवाब देकर इसे टाल दिया। देशमुख ने जांच रिपोर्ट समिति के सामने पेश कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। जिले में जलसंकट का जायजा लेकर अधूरे काम तत्काल पूरे करने के आदेश दिए गए। जिप अध्यक्ष तथा समिति सभापति रश्मी बर्वे की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपाध्यक्ष मनोहर कुंभारे, सभापति भारती पाटी, नेमावली माटे, तावेश्वर वैद्य उपस्थित थे।

Created On :   25 April 2020 1:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story