चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ बिरसामुण्डा स्टेडियम का सपना

Birsamunda stadium dream not completed even after four years
चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ बिरसामुण्डा स्टेडियम का सपना
चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ बिरसामुण्डा स्टेडियम का सपना

डिजिटल डेस्क  डिण्डौरी। जिला मुख्यालय में चार वर्ष पूर्व शहरवासियों को स्टेडियम का सपना दिखाया गया था और पुरानी डिण्डौरी में बिरसा मुण्डा स्टेडियम निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए स्वीकृत हुए। इसके बाद निर्माण एजेंसी ने कार्य प्रारंभ किया, लेकिन हीला हवाली और पैसों की कमी ने स्टेडियम निर्माण कार्य को अधूरी स्थिति पर लाकर छोड़ दिया। स्टेडियम निर्माण न होने से खेल प्रेमियों में आक्रोश तो रहा और वे समय-समय पर संबंधित अधिकारियों से मांग भी करते रहे जिसके बाद सन 2015 में पुन: आईएपी योजना के तहत एक करोड़ की और स्वीकृति हुई और स्टेडियम का कुल निर्माण 2 करोड़ 17 लाख रूपए की राशि से किया जाना सुनिश्चित हुआ, लेकिन इस दौरान भी कार्य में अनियमितताएं बरती गई। जिसके बाद जिला पंचायत ने कार्य पर रोक लगा दी थी। पिछले दो साल से बंद पड़े स्टेडियम निर्माण को लेकर खेल प्रेमियों ने हर स्तर पर प्रयास किए और उन्होंने स्टेडियम निर्माण कार्य की शुरूआत किए जाने की अपेक्षा प्रशासन से की। जहां वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा स्टेडियम निर्माण के लिए राशि तो जारी कर दी गई वहीं निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी का कहना है कि निर्माण कार्य की राशि रिवाइज्ड होगी और कार्य की पुन: लागत स्थितियों का ध्यान रखते हुए जल्द कार्य प्रारंभ कराया जाएगा।
नौ एकड़ में तैयार होना है स्टेडियम
लगभग दो करोड़ 17 लाख रूपए की लागत से जिला मुख्यालय में लगभग नौ एकड़ जमीन पर खेल मैदान निर्माण का कार्य वर्ष 2012-13 में प्रारंभ हुआ था। इस संबंध में कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी को कई बार निर्देश भी जारी कर तत्काल कार्य प्रारंभ कराए जाने को कहा। लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हुआ।  जिसकी मुख्य वजह स्टेडियम निर्माण की शेष बची राशि जिला पंचायत द्वारा हस्तांतरित नहीं की जा रह थी। वहीं दूसरी ओर खेल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बिरसा मुण्डा स्टेडियम के नए सिर से कार्य प्रारंभ करने के लिए लगभग एक करोड़ रूपए की और आवश्यकता होगी की संभावना जताई है। जिसके लिए खेल विभाग द्वारा प्रस्ताव तैयार कर भोपाल मुख्यालय को भेजा जा चुका है।
इनका कहना है
बिरसा मुण्डा स्टेडियम में काफी काम बाकी है और जल्द ही इस कार्य को किए जाने के प्रयास किए जाएंगे। अभी यह जानकारी नहीं है कि विभाग को जिला पंचायत से राशि प्राप्त हुई है या नहीं।
साधना सिंह, ईई पीडब्ल्यूडी
बिरसा मुण्डा स्टेडियम के कार्य को लेकर जनप्रतिनिधियों ने भी आपत्ति जताई थी और उसके बाद कार्य रोका गया। यहां शीघ्र ही कार्य की शुरूआत कराई जाएगी।
अमित तोमर, कलेक्टर डिण्डौरी

 

Created On :   28 Sept 2017 1:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story