बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना से किसानों के जीवन स्तर में होगा सुधार
डिजिटल डेस्क, अकोला. अनुसूचित जनजाति के किसानों की कृषि आय में वृद्धि कर उनके जीवन स्तर में सुधार लाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के कृषि विभाग द्वारा बिरसा मुंडा कृषि क्रांति योजना क्रियान्वित की जा रही है। इस योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के किसानों को अनुदान दिया जाता है। किसानों से इस योजना का लाभ लेने की अपील कृषि विभाग की ओर से की जा रही है। इस योजना अंतर्गत तीन में से किसी एक पैकेज का लाभ लाभार्थी ले सकता है। नया कुंआ, बिजली कनेक्शन, सूक्ष्म सिंचन, पंप संच, पीवीसी/एचडीपीई पाइप, परसबाग व आवश्यकतानुसार इनवेल बोअरिंग, खेत तालाब के प्लास्टिक अस्तरीकरण आदि का समावेश है। जो आदिवासी किसानों ने इसके पूर्व योजना से या निजी खर्च से कुंआ लिया है, उन्हें बिजली कनेक्शन आकार, सूक्ष्म सिंचन, पंप संच, पीवीसी/एचडीपीई पाइप, परसबाग के लिए अनुदान दिया जा सकता है। उपरोक्त में से कुछ घटक यदि किसानों की ओर है, तो अन्य आवश्यक घटकों का लाभ लेने के लिए घटकों को चुनना चाहिए। उपरोक्त पैकेज की पूर्वसम्मति मिलने के पश्चात ही किसानों से इसका अमल करने का आवाहन किया गया है।
आवेदनकर्ता को इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन प्रणाली से सम्बंधित संकेतस्थल पर आवेदन करना है। इसके लिए दिया जाने वाला अनुदान इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रान्सफरव्दारा (इएफटीव्दारा) लाभार्थियों के आधार क्रमांक लिंक बैंक खाते में जमा किया जाता है। इस योजना का आदिवासी किसानों को लाभ लेने के लिए उन्होंने सम्बंधित पंचायत समिति के कृषि अधिकारी, पंचायत समिति के गुट विकास अधिकारी या जिला परिषद के कृषि विकास अधिकारी से संपर्क करने की अपील की गई है।
Created On :   21 April 2023 6:53 PM IST