सवा लाख के गांजा समेत बाइक सवार को पकड़ा

Bike rider caught with ganja worth one and a half lakhs
सवा लाख के गांजा समेत बाइक सवार को पकड़ा
सतना सवा लाख के गांजा समेत बाइक सवार को पकड़ा

डिजिटल डेस्क  सतना। जसो पुलिस ने बाइक पर गांजा लेकर जा रहे आरोपी को घेराबंदी कर  पकड़ लिया। थाना प्रभारी पवन राज ने बताया कि शुक्रवार शाम को तकरीबन 7 बजे मुखबिर से सूचना मिलने पर सलेहा रोड पर नाकाबंदी की गई, तभी चौतरिहा की तरफ से बाइक क्रमांक एमपी 19 एमए- 3071 पर एक व्यक्ति तेजी से आया, जिसे रोककर पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम लक्ष्मण सिंह पुत्र गया प्रसाद यादव 46 वर्ष, निवासी चौतरिहा बताया, जिसकी तलाशी लेने पर बाइक के पीछे बंधी बोरी में 10 किलो 300 ग्राम गांजा भरा मिला, जिसकी कीमत लगभग सवा लाख रुपए थी। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बाइक का मूल्य 30 हजार रुपए निकाला गया। मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत कायमी कर शनिवार सुबह न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई केपी वर्मा, एएसआई एसएल रावत, प्रधान आरक्षक अखिलेश्वर सिंह, आरक्षक राहुल दुबे, सतीश पटेल, श्रवण शर्मा, अहफाज अख्तर और कीर्ति शुक्ला ने अहम भूमिका निभाई। 
अमदरा और कोटर में 2 आरोपी धराए —-
अमदरा टीआई राजेन्द्र पाठक ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना पर घुनवारा में दबिश देकर आरोपी विवेक उर्फ बलराम पुत्र राजेश सोनी 24 वर्ष, के कब्जे से 6 हजार रुपए का 450 ग्राम गंाजा जब्त कर लिया गया। आरोपी के द्वारा मादक पदार्थ की फुटकर बिक्री की जा रही थी। वहीं कोटर थाना प्रभारी श्रीराम सनोढिय़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम को मुखबिर की सूचना पर कोटर में देवीजी मंदिर के पास घेराबंदी कर आरोपी राजेश साकेत पुत्र शिवलाल 41 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक-4, को पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से एक थैले में रखा 460 ग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत 46 सौ रुपए थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी के तहत कायमी कर जांच की जा रही है।

Created On :   17 Jan 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story