बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग का ऐलान- 29 नवंबर से पहले करा लिया जाएगा मतदान

Bihar Assembly Election 2020 Live Update Election Date Election Commission Announcement by-elections schedule
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग का ऐलान- 29 नवंबर से पहले करा लिया जाएगा मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2020: चुनाव आयोग का ऐलान- 29 नवंबर से पहले करा लिया जाएगा मतदान

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव तय समय पर ही होंगे। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा है कि, 29 नवंबर से पहले बिहार में विधानसभा चुनाव करा लिया जाएगा।बिहार चुनाव के साथ ही देश की 64 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होगा। हालांकि आयोग ने अभी तक बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन अब माना जा रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव और 65 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का जल्द ऐलान करेगा।

दरअसल देश में विधानसभा की 64 सीटें और लोकसभा की एक सीट खाली है। इन्हीं सीटों पर उपचुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक हुई। आयोग की बैठक में सभी प्रदेशों के चुनाव अधिकारियों के रिपोर्ट की समीक्षा की गई. कई राज्यों ने बाढ़ और कोरोना संक्रमण के कारण उपचुनाव को आगे बढ़ाने की मांग की थी।

हालांकि चुनाव आयोग ने यह फैसला किया है कि, बिहार में विधानसभा चुनाव 29 नवंबर से पहले कराया जाना है, ऐसे में देश की खाली लोकसभा और विधानसभा की सीटों पर भी उपचुनाव एक साथ हो। आयोग का कहना है, एक साथ चुनाव कराने से सुरक्षाबलों के मूवमेंट और लॉजिस्टिक को लेकर दिक्कत नहीं आएगी। 

Created On :   4 Sept 2020 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story