फडणवीस का बड़ा बयान : प्रदेश में सरकार बनाने की जल्दबाजी में नहीं बीेजेपी

Big statement of Fadnavis: Bjp not in hurry to form government in the state
फडणवीस का बड़ा बयान : प्रदेश में सरकार बनाने की जल्दबाजी में नहीं बीेजेपी
फडणवीस का बड़ा बयान : प्रदेश में सरकार बनाने की जल्दबाजी में नहीं बीेजेपी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना सांसद संजय राऊत से मुलाकात करने पर सफाई दी है। रविवार को फडणवीस ने कहा कि राऊत से मेरी मुलाकात के कोई राजनीतिक मायने नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकार बनाने के जल्दबाजी में नहीं है। राज्य में सरकार बनाने को लेकर भाजपा की शिवसेना के साथ गठबंधन करने के बारे में कोई चर्चा नहीं चल रही है। फडणवीस ने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार खुद ब खुद गिरेगी। जब सरकार गिर जाएगी तब भाजपा राज्य में वैकल्पिक सरकार बनाने के लिए फैसला करेगी। फडणवीस ने दावा किया कि उनकी राऊत से राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा नहीं हुई है। फडणवीस ने कहा कि राऊत शिवसेना के मुखपत्र सामना के लिए मेरा साक्षात्कार लेना चाह रहे हैं। इसके लिए मैंने राऊत के सामने कुछ शर्तें रखी थी। साक्षात्कार के लिए मेरा अपना कैमरा रहेगा। बैठक में उसी साक्षात्कार के बारे में चर्चा हुई। 

फडणवीस मेरे दुश्मन नहीं- राऊत 

वहीं शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि फडणवीस मेरे दुश्मन नहीं है। मैंने फडणवीस से साक्षात्कार लेने के बारे में मुलाकात की है। मेरी और फडणवीस की कोई बंकर में भूमिगत बैठक नहीं हुई थी। हमने खुलेआम मुलाकात की है। मेरी और फडणवीस से मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जानकारी थी। राऊत ने कहा कि मेरी फडणवीस से मुलाकात के कारण महाराष्ट्र में कोई राजनीति समीकरण नहीं बदलने वाला है। राज्य की सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। 

मुलाकात को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं- थोरात 

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्य के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात ने कहा कि राऊत और फडणवीस के बीच हुई बैठक को ज्यादा महत्व देने की जरूरत नहीं है। इस मुलाकात से सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। थोरात ने तंज कसते हुए कहा कि राऊत ने फडणवीस को निश्चित रूप से बताया होगा कि उनके कार्यकाल में भाजपा ने शिवसेना के साथ कैसा बर्ताव किया था। जबकि राकांपा नेता तथा प्रदेश के खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इस बैठक से राज्य की राजनीति में कोई नया घटना क्रम होगा। 

शिवसेना के साथ कांग्रेस का रिश्ता लंबा नहीं चलेगा- निरूपम  

दूसरी ओर कांग्रेस के नाराज चल रहे संजय निरूपम ने राऊत और फडणवीस के मुलाकात पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शिवसेना के साथ कांग्रेस का रिश्ता लंबा नहीं चलेगा। निरूपम ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि सिर्फ साक्षात्कार की तारीख तय करने के लिए दो घंटे की बैठक हुई थी। बैठक में क्या खिचड़ी पकी यह तो वही दोनों नेता बता सकते हैं। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के मुलाकात से शिवसेना के आचरण पर सवाल उठता है। शिवसेना जिसके साथ रहती है उसके साथ रहती है और नहीं भी रहती है। निरूपम ने कहा कि कांग्रेस जब शिवसेना के साथ सरकार बनाने के लिए हाथ मिला रही थी तभी मैंने कहा था कि शिवसेना भरोसेमंद नहीं है। शिवसेना कभी भी कांग्रेस को धोखा दे सकती है लेकिन कांग्रेस ने सत्ता में बैठने के लिए अपने विचार को त्याग दिया है। निरूपम ने कहा कि शिवसेना को कांग्रेस के लिए कोई अपनत्व की भावना नहीं है। शिवसेना ने भाजपा को कमजोर करने और अपने फायदे के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है। कांग्रेस इसका शिकार बन गई है। 

Created On :   27 Sept 2020 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story