- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- जिले में भी मिला बड़ा...
जिले में भी मिला बड़ा नेटवर्क,चर्चित सरगना अभी भी पुलिस पकड़ से दूर
डिजिटल डेस्क,कटनी। ऑनलाइन सट्टे पर कार्रवाई 1 करोड़ से अधिक ट्रांजक्शन उजागर झिंझरी चौकी क्षेत्र में महावीर कालोनी में एसपी की टीम ने ऑनलाइन सट्टे पर मंगलवार देरशाम बड़ी कार्रवाई की। सूचना मिलने पर एक घर में संयुक्त टीम ने दबिश दी। यहां पर लैपटॉप, कम्प्यूटर, मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टे की बुकिंग की जा रही थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपांकर मुखर्जी के साथ अन्य लोगों को गिरफ्तार किया। 1 करोड़ से अधिक ट्रांजक्शन की भी जानकारी पुलिस ने जुटाई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की कार्रवाई जारी रही। झिंझरी चौकी प्रभारी रश्मि सोनकर ने बताया कि अभी पूछताछ की जा रही है। आरोपियों की कहां से कनेक्शन रहा और वे इसका संचालन किस तरह से कर रहे थे। पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी लग पाएगी। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस ने यहां से 7 हजार नकदी की जब्ती बनाई है। इस कार्रवाई के बाद यह बात सामने आ चुकी है कि ऑनलाइन सट्टा हो या फिर क्रिकेट का सट्टा जिले में इसका संचालन व्यापक रूप से किया जा रहा है। वैसे भी नशे और सट्टे के लिए जिला इस समय सबसे अधिक चर्चित है।
दोपहर से ही रही सुगबुगाहट
इस कालोनी में ऑनलाइन सट्टे की सुगबुगाहट दोपहर से ही शुरू हो गई थी। पुलिस भी इस मामले में पूरी तरह से गोपनीयता बरती। जिसके बाद इस बड़े ऑनलाइन सट्टे पर पुलिस ने दबिश दी। बताया जाता है कि आरोपी का नेटवर्क अन्य जिलों में रहा। वे वहीं के सरगना से मिलकर इस कारोबार का संचालन करता रहा।
सामने आ सकते हैं बड़े नाम,सरगना अभी भी दूर
जिस तरह से पुलिस ने कार्रवाई की है और ट्रांजक्शन में राशि पकड़ी गई है उससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि वे बड़े नाम सामने आ सकते हैं जो अभी तक पर्दे के पीछे रहे। खासतौर पर खेलने और खिलाने वालों का नाम उजागर हो सकता है। मुख्य सरगना अभी भी दूर शहर का सबसे चर्चित मुख्य सरगना अभी भी दूर है। छिंदबाड़ा में जो दो आरोपी कटनी के पकड़ाये थे। फिलहाल उनके नेटवर्क तक यहां की पुलिस नहीं पहुंच सकी है। चर्चित सरगना जिसने 8 वर्ष में ही करोड़ों की संपत्ति सट्टे से बना ली। वह भी फिलहाल शहर छोडक़र अन्य जगह पर ठिकाना बना लिया है। यह बात अलग है कि वह शहर में अपने कर्मचारियों के माध्यम से नजर बनाते हुए पल-पल की जानकारी रख रहा है।
Created On :   12 Oct 2022 2:49 PM IST