नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सप्लायरों से मिले बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक

Big conspiracy of Naxalites failed, weapons and explosives were found in large quantities from suppliers
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सप्लायरों से मिले बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक
नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सप्लायरों से मिले बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक



किरनापुर क्षेत्र के किन्ही चौकी के जंगल में संदिग्धों की तलाशी में मिला हथियारों का बड़ा जखीरा, 8 आरोपी गिरफ्तार  
डिजिटल डेस्क बालाघाट। किरनापुर थाना अंतर्गत किन्ही चौकी से सटे जंगल से बालाघाट पुलिस ने बुधवार को 8 लोगों को भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस व हॉक फोर्स के जवानों ने घेराबंदी करते हुए 2 चार पहिया वाहन को रोककर तलाशी ली, जिसमें अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री व नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री प्राप्त हुई है। बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में हुई पत्रकारवार्ता में एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि पकड़े आरोपी 4-5 साल से बालाघाट, मंडला सहित कवर्धा, राजनांदगांव, गोंदिया व गढ़चिरौली में सक्रिय नक्सलियों को हथियार व विस्फोटक सप्लाई कर रहे थे। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने अपने 4 साथियों के बारे में बताया है। सभी आरोपी मुंबई, राजस्थान, गोंदिया के रहने वाले हैं, जो अर्बन नेटवर्क के तहत काम कर रहे थे। ये सभी नक्सलियों की आइडोलॉजी पर काम करते हुए और उनके विचारों को पढ़े-लिखे लोगों तक पहुंचाते हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अब तक बालाघाट के सभी दलमों के अलावा महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ के नक्सली दमलों को बड़ी मात्रा में विस्फोटक व हथियार सप्लाई किए हैं।
पैसों के लिए कर रहे थे सप्लाई
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि उक्त आरोपी नक्सली विचारधारा के साथ पैसों के लिए हथियारों की सप्लाई कर रहे थे। ये नक्सली गतिविधि में शामिल रहे हैं या नहीं इसकी जांच की जा रही है। इनके मप्र सहित छग व महाराष्ट्र में सक्रिया नक्सली कमांडरों से संपर्क थे। इतना ही नहीं वे समय-समय पर नक्सली कमांडरों से गुपचुप तरीके से मिलकर उनसे हथियारों व विस्फोटकों की डिमांड लेकर सप्लाई करते थे।
बड़ा हमला करने की थी साजिश
एसपी श्री तिवारी ने बताया कि आरोपियों से बरामद विस्फोटक व हथियार सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने के लिए उपयोग किया जाने वाला था, लेकिन इससे पहले ही सुरक्षा बलों द्वारा बड़ी कार्रवाई कर उनके मंसूबों को विफल किया गया है। गौरतलब है कि हफ्तेभर के भीतर ये तीसरा मामला है जब पुलिस को नक्सलियों द्वारा डंप किए गए व नक्सलियों को सप्लाई करने वालों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
ये हुए गिरफ्तार
- संजय नाजी भाई निवासी- मुंबई
- रोहित शिवा भाई बुटानी, निवासी-मुंबई
- घनश्याम आंचले, निवासी-गोंदिया (महाराष्ट्र)
- विजय कोरेटी, निवासी- गोंदिया
- शकील खान, निवासी- कोटा (राजस्थान)
- वाजिद तैथरी, निवासी- कोटा (राजस्थान)
- तौसिफ निवासी- झालावाड़ (राजस्थान)
- जितेंद्र कुमार अग्रवाल, निवासी- झालावाड़
बरामद सामग्री
32 इंच पिस्टल-3 नग, 3 नग मैग्जीन, एके-47 की मैग्जीन, 8 नग जिलेटिन रॉड, कोर्डेक्स, मोबाइल, इनोवा व स्कोडा वाहन, 9 नग एलईडी टॉर्च, छाता, एयर पंप, एमपी3 प्लेयर, पर्स, सफारी सूटकेस, कपड़ों से भरे बैग, टी-शर्ट व पेंट और टैंट-3 नग।
इनका कहना है
नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, इसलिए उक्त आरोपियों द्वारा बड़ी मात्रा में हथियार व विस्फोटक की सप्लाई कराई गई थी। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में और भी कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, बालाघाट

Created On :   7 July 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story