प्रदेश को पटरी पर लाना होगी बड़ी चुनौती-कमलनाथ

Big challenge will be to bring the state back on track - Kamal Nath
प्रदेश को पटरी पर लाना होगी बड़ी चुनौती-कमलनाथ
-सांसद पुत्र के साथ राजमार्ग पहुंचे, संत रावतपुरा सरकार का लिया आशीर्वाद प्रदेश को पटरी पर लाना होगी बड़ी चुनौती-कमलनाथ



डिजिटल डेस्क  नरसिंहपुर । पूर्व मुख्यमंत्री एवं मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शनिवार को अपने पुत्र सांसद नकुलनाथ के साथ नरसिंहपुर जिले के राजमार्ग चौराहा पहुंचे। वे यहां  विधायक संजय शर्मा के कार्यालय परिसर में चातुर्मास कर रहे संत श्री रविशंकर महाराज रावतपुरा सरकार का आशीर्वाद लेने आये थे। महाराज श्री के दर्शन उपरांत उन्होंने मीडिया से चर्चा करते कहा कि उन्हें सदैव महाराज श्री के आशीर्वाद से शक्ति मिलती रही है। श्री नाथ ने देश-प्रदेश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि आज प्रदेश की जो हालत है उससे हर वर्ग परेशान है। मंहगाई से पीडि़त नौजवान, बच्चे, बुजुर्ग भटक रहे हैं। हमारी अर्थव्यवस्था की बुनियाद कृषि क्षेत्र भी चौपट है। किसानों के लिए यूरिया, खाद, बीज भी उचित मूल्य में उपलब्ध नही है। हालात ऐसे हैं कि मप्र को बर्बादी की तरफ ढकेला जा रहा है। प्रदेश को फिर से पटरी पर लाना बड़ी चुनौती होगा।
भगवान गणेश की प्रतिमा की भेंट
हेलीकाप्टर से राजमार्ग पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री का हेलीपेड पर कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। यहां से वे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पर रवाना हुए। विधायक संजय शर्मा ने श्री नाथ का सम्मान करते हुए उन्हे भगवान गणेश की एक प्रतिमा भेंट की। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया, पाटन के पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी, जिला कांग्रेस के अध्यक्ष पं. मैथिलीशरण तिवारी, पूर्व विधायक सुनील जायसवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Created On :   14 Aug 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story