धनपुरी में भाजपा के लिए भीतरघात व बागी प्रत्याशी बड़ी चुनौती बड़ा सवाल-क्या मुख्यमंत्री की सभा के बाद बदलेंगे समीकरण

Big challenge for BJP in Dhanpuri and rebel candidates big question will the
धनपुरी में भाजपा के लिए भीतरघात व बागी प्रत्याशी बड़ी चुनौती बड़ा सवाल-क्या मुख्यमंत्री की सभा के बाद बदलेंगे समीकरण
शहडोल धनपुरी में भाजपा के लिए भीतरघात व बागी प्रत्याशी बड़ी चुनौती बड़ा सवाल-क्या मुख्यमंत्री की सभा के बाद बदलेंगे समीकरण

डिजिटल डेस्क, शहडोल। धनपुरी नगर पालिका चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच अब सीधी लड़ाई है। इस बीच भाजपा के लिए भीतरघात बड़ी चुनौती बनकर सामने आ रही है तो कांग्रेस के लिए समस्या यह है कि नगर के प्रभावशाली नेता अपने वार्ड तक सीमित रह गए हैं। इससे दूसरे वार्ड में प्रत्याशी कमजोर पड़ रहे हैं। यहां 13 जुलाई को मतदान की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, दोनों ही दलों के बीच संघर्ष भी तेज हो गया है। इस बीच 7 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा जनसभा को संबोधित करने धनपुरी आ रहे हैं। धनपुरी में बाजार रंगमंच में आयोजित होने वाली सीएम की सभा के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं ने तैयारी तेज कर दी है। इन सबके बीच बड़ा सवाल यही है कि क्या सीएम की सभा के बाद धनपुरी में समीकरण बदलेंगे?
इधर लगाया बैनर, कोई भी राजनैतिक दल वोट मांगने न आएं
धनपुरी नगरपालिका में भी चुनाव बहिष्कार की मांग उठी है। वार्ड क्रमांक 16 में हरिजन बस्ती के लोगों ने वार्ड के इंट्री गेट के सामने एक बैनर लगाया है। जिसमें राजनैतिक दल के लोगों को वार्ड में प्रवेश करने के पहले सावधान किया गया है। यह कहते हुए की वार्ड में राजनैतिक दल के लोग नगरीय निकाय चुनाव के दौरान उनके वार्ड में वोट मांगने न आएं का बोर्ड लगाया है। दरअसल वार्ड की हालत बेहद खराब है। न तो सड़क है और न ही साफ सफाई। जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। लोग वार्ड की सफाई खुद से करते है। नगरपालिका से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक गुहार लगा चुके है, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इसीलिए मतदाता साफ सफाई, रोड नहीं वोट नहीं का नारा लगा विरोध कर रहे है। हालांकि प्रशासन का अमला मौके पर पहुच वार्ड के लोगो को समझाइस देकर उन्हें वोट करने की अपील किया है।  
11 वार्डों में भीतरघाती और बागी प्रत्याशी बढ़ा रहे भाजपा की मुश्किलें
नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे, इसलिए पार्षद बनने लोग पूरी मशक्कत कर रहे हैं। इस बीच नगर के 28 में से 11 वार्ड ऐसे हैं जहां बागी प्रत्याशी और भीतरघाती भाजपा की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। इसमें वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 7, 9, 10, 11, 12, 15, 16 व 21 शामिल हैं। 
वार्ड 14 में 85 ऐसे मतदाताओं के नाम जिनका दस साल से नगर में निवास नहीं
नगर पालिका धनपुरी चुनाव में पार्षद उम्मीदवार जब एक-एक वोट का हिसाब लगा रहे हैं इस बीच वार्ड क्रमांक 14 में 85 ऐसे मतदाताओं के नाम सामने आए हैं जो बीते 10 साल से नगर में नहीं रहे हैं। इनमें से अधिकांश ऐसे लोग हैं जो नौकरी करने के दौरान यहां रह रहे थे और सेवानिवृत्ति के बाद अब अपने गांव चले गए हैं। माना जा रहा है कि मतदाता सूची में ऐसे नाम दूसरे वार्ड में भी जुड़े हैं, जिनसे चुनाव में बोगस मतदान करवाने की आशंका बढ़ गई है।

Created On :   7 July 2022 2:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story