धूल भरी तेज हवाओं से विद्युत कंपनी को बड़ा झटका

Big blow to the power company due to strong dusty winds
धूल भरी तेज हवाओं से विद्युत कंपनी को बड़ा झटका
संपूर्ण सतना जिले में ब्लैक आउट धूल भरी तेज हवाओं से विद्युत कंपनी को बड़ा झटका

डिजिटल डेस्क, सतना। तकरीबन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आए धूल भरे अंधड़ ने जिला मुख्यालय समेत जिले में पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को जोर का झटका मारा। कहीं टावर गिरा तो कहीं तमाम ट्रांसफार्मर उड़ गए। कंपनी अफसरों के मुताबिक सरसरी तौर पर 250 से ज्यादा पोल टूटने की आशंका है। जिले की कई 33 केवी और 11 केवी लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं। इसी बीच बारिश की मार से एक झटके में विद्युत कंपनी के सभी 96 सब स्टेशन बैठ गए। संपूर्ण जिला ब्लैक आउट है।  रही सही कसर तब पूरी हो गई जब विद्युत कंपनी के प्रेमनगर स्थित सर्किल आफिस के वीसी रुम में उड़ आई लोहे की चादर छत में सुराग कर नीचे जा धंसी।  

फिलहाल बेकाबू हैं हालात-

विद्युत कंपनी के अफसर स्वयं स्वीकार करते हैं कि हालात फिलहाल बेकाबू हैं। चित्रकूट के जानकीकुंड में एसबीआई की छत लगा एक मोबाइल टावर टूट कर 33 केवी लाइन पर गिर गया। उतैली स्थित हाउसिंग बोर्ड कालोनी, कोठी के खड़ौरा और उचेहरा के जिगरा में ट्रांसफार्मर टूट कर जमीन पर आ गए। 220/132 केवी पावर स्टेशन सितपुरा से मझगवां की ओर जाने वाली हाईटेंशन लाइन का एक  टावर टूट गया। सिटी डिवीजन के अलावा संचारण संभाग सतना, अमरपाटन, मैहर और नागौद संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी क्षति की आशंका जताई गई है। जिला मुख्यालय में इंसुलेटर और वी क्रॉस टूट गया।  बगहा-पतेरी 11 केवी फीडर पर भी पेड़ गिरा।

आधा घंटे बीच राह में फंसी रहीं आधा दर्जन यात्री गाडिय़ां-

मुंबई-हावड़ा प्रमुख रेल खंड पर सतना-उचेहरा के बीच रेलवे की बिजली लाइन ट्रिप करने से अप-डाउन ट्रैक पर लगभग आधा दर्जन यात्री गाडिय़ां तकरीबन 30 मिनट तक बीच राह में फंसी रह गईं।

दो बूम बैरियर भी टूटे-

रेल अधिकारियों ने बताया कि मझगवां की हाईटेंशन लाइन का एक टावर टूटने से भी गतिरोध आया। यह स्थिति पौने 3 बजे से सवा 3 बजे तक बनी रही। कटनी से सतना जा रही  मेमू ट्रेन को उचेहरा स्टेशन में रोका गया।

गोंदिया - बरौनी मैहर, मुंबई-हावड़ा मेल भदनपुर और पुणे-पटना सुपर फास्ट झुकेही में फंसी रहीं। इसी प्रकार रीवा-जबलपुर शटल सकरिया स्टेशन में रोकी गई।  बिरहुली और कैमा रेलवे फाटक के बूम गेट और सौर ऊर्जा की लाइट भी टूट कर ट्रेक पर आ गई।

मालगाडिय़ों का यातायात भी प्रभावित हुआ- 

जिला मुख्यालय समेत जिले में 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से आए अंधड़  की शुरुआत दोपहर पौने से 3 बजे हुई। कभी 60 तो कभी 70 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से हवाओं का सिलसिला लगभग पौने 4 बजे तक चला। सेामवार को अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सीयस दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री मापा गया। इसी बीच हवा मे सुबह 46 प्रतिशत और शाम को 83 प्रतिशत नमी पाई गई। इस दौरान लगभग 11 मिलीमीटर (आधा इंच)बरसात हुई।

मौसम का मिजाज-
तापमान अधिकतम: 40.2
न्यूनतम: 25
हवा में नमीं
सुबह: 46
शाम: 83
बारिश: 11मिली मीटर

Created On :   24 May 2022 3:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story