भोपाल के टॉप रियल एस्टेट ब्रांड अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सेज ग्रुप) की टीम आज रीवा और सतना में

Bhopals top real estate brand Agarwal Construction (Sage Group) team in Rewa and Satna today
भोपाल के टॉप रियल एस्टेट ब्रांड अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सेज ग्रुप) की टीम आज रीवा और सतना में
सेज ग्रुप भोपाल के टॉप रियल एस्टेट ब्रांड अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सेज ग्रुप) की टीम आज रीवा और सतना में

डिजिटल डेस्क, भोपाल। हर किसी का सपना होता है भोपाल शहर की प्राइम लोकेशन पर एक अच्छे कैंपस में अपना खुद का आशियाना बनाना।  प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों के लिए भोपाल निवेशकों की पहली पसंद रहा है।  ग्राहकों की ड्रीम प्रॉपर्टी के सपने को मूर्त रूप दे रहा है मध्य भारत की सबसे विश्वसनीय व टॉप रियल एस्टेट ब्रांड से सम्मानित अग्रवाल कंस्ट्रक्शन ( सेज ग्रुप) भोपाल। चार दशक से 36 से भी अधिक खूबसूरत प्रोजेक्ट्स व 13,000 संतुष्ट ग्राहकों का विश्वास अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को मध्य भारत का अग्रणी रियल एस्टेट ब्रांड बनाता है। सेज ग्रुप के अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स आज रीवा व सतना में भोपाल में प्रॉपर्टी में निवेश या खरीद करने  इच्छुक ग्राहकों से  संवाद करेगी। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए  सेज ग्रुप के वरिष्ठ प्रॉपर्टी एडवाइजर आनंद चतुर्वेदी से 7089907603  पर संपर्क  कर सकते है।      

सेज ग्रुप - अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को क्वालिटी होम्स व बेहतर कस्टमर के लिए कई अवार्ड्स चुके है । विशेष ऑफर के तहत ग्राहकों को प्रॉपर्टी बुक करने पर 5 लाख तक का डिस्काउंट लाभ मिल सकता है। ग्राहकों को साइट विजिट के लिए पूर्णतः सुरक्षित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था की गई है। अग्रवाल कंस्ट्रक्शन - सेज ग्रुप  के सभी प्रोजेक्ट्स शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है। पांच लाख के आवासीय प्लाट से लेकर स्पेसियस फ्लैट्स , अल्ट्रा मॉडर्न डुप्लेक्स की हर तरह के साइज में उपलब्ध है। कंपनी  रेफर एंड अर्न स्कीम के तहत रु. 1.51 लाख तक का लाभ भी दे रही है। ग्रुप के प्रोजेक्ट्स भोपाल में  कोलार रोड भोपाल , अयोध्या बाईपास मैन रोड, होशंगाबाद रोड , E-8  बावड़ियाँ कलाँ भोपाल में स्थित है। ग्रुप का सागर ग्रीन हिल्स प्रोजेक्ट जो शाहपुरा चूनाभट्टी रोड  से मात्र पांच मिनट की दूरी  पर स्थिति है ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है। अधिक जानकारी के लिए 9200700800 पर संपर्क कर सकते है।   

Created On :   20 Jan 2023 10:09 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story