दहेज, मांसाहार, नशा मुक्त रहने का संकल्प लेेने वालों को नवाजा श्री चित्रगुप्त सम्मान से  

Bhopal News: Shri Chitragupta Awarded to those who took a pledge to stay free from dowry, non-vegetarian and drug addiction
दहेज, मांसाहार, नशा मुक्त रहने का संकल्प लेेने वालों को नवाजा श्री चित्रगुप्त सम्मान से  
भोपाल दहेज, मांसाहार, नशा मुक्त रहने का संकल्प लेेने वालों को नवाजा श्री चित्रगुप्त सम्मान से  

डिजिटल डेस्क, भोपाल। समाज से दहेज जैसी कुप्रथा को खत्म करने को लेकर विगत लम्बे समय से अभियान चलाया जा रहा है, तो वही दूसरी ओर मांसाहार और बढ़ते नशे की लत के खिलाफ भी लोगो को जागरूक कर कायस्थ बंधु समिति घर घर जाकर संकल्प पत्र भरने का कार्यकम कर रही है। इसी उददेश्य को लेकर नारियलखेडा हाऊसिंग बोर्ड कालोनी मे अभियान समर्थक श्रीमति शशि हरगोविंद श्रीवास्तव के घर पर चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। 

इस सम्मान कार्यक्रम मे श्रीवास्तव परिवार के अन्य सभी सदस्य भी शामिल हुए हैं। यह चित्रगुप्त सम्मान कार्यक्रम कायस्थ बंधु पत्रिका समिति भोपाल की ओर से किया गया है। समिति के अध्यक्ष गिरीश श्रीवास्तव ने सभी को पीले गमछे पहनाकर सम्मान मे श्री चित्रगुप्त भगवान् की तस्वीर के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किये है। इस शुभ अवसर पर समिति ने समर्थको से भविष्य मे अपने बेटा-बेटियों का विवाह बिन दहेज मांग करने के साथ-साथ सदा मांसाहार एवं नशा मुक्त रहने का संकल्प भी दिलाया है। समिति के अध्यक्ष श्रीवास्तव ने बताया कि दहेज एवं मांसाहार मुक्त अभियान की नीतियाे से प्रभावित होकर लगातर समर्थको की संख्या में बढोतरी हो रही है। उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज ही नही बल्कि अन्य समाज के लोग भी इस अभियान में बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे है। अभी तक हजारों की संख्या मे भोपाल सहित अन्य जिलो से लोग अभियान से जुड़ चुके है। उन्होंने बताया कि कायस्थ बंधु समिति आगामी श्री चित्रगुप्त प्रकटोत्सव से भोपाल सहित अन्य जिलो मे समर्थको के सहयोग से महा अभियान चलाएगी।

Created On :   12 April 2023 12:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story