अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने लॉन्च किया एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप

Bhopal News: Apollo SAGE Hospitals launches Express Health Checkup
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने लॉन्च किया एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप
भोपाल अपोलो सेज हॉस्पिटल्स ने लॉन्च किया एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  सेज ग्रुप ने एशिया के अग्रणी हेल्थकेयर ब्रांड अपोलो हॉस्पिटल्स से अनुबंध कर 4 जनवरी 2023 को भोपाल शहर को 350 बेड के विश्वस्तरीय मेडिकल सुविधाओं से युक्त मल्टी स्पेशलिटी "अपोलो सेज हॉस्पिटल्स" की सौगात दी।  जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एक  गरिमायी कार्यक्रम में किया था।   

हॉस्पिटल में मेडिकल सर्विसेस 5 जनवरी से आरम्भ हो चुकी है। अपोलो सेज हॉस्पिटल्स आमजन के बेहतर स्वास्थ, निरोगी समाज निर्माण के लिए कृत संकल्पित है।  हॉस्पिटल ने हाल ही में एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप लांच किया है। केवल 1425/- रुपये में सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करने के लिए इस इनॉग्रेशन  मंथ ऑफर का लाभ उठा पाएंगे । एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप दौरान सभी जांचों पर 25% की छूट पाएं।   

एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप के दौरान हैल्थी ब्रेकफास्ट व डॉक्टरों का मुफ्त परामर्श प्राप्त होगा | इस पैकेज में सीबीसी, ईएसआर, रैंडम ब्लड शुगर, सीरम क्रिएटिनिन, यूरिन रूटीन एनालिसिस, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, और कई अन्य टेस्ट किये जायेगे।  

ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। भोपाल व प्रदेशवासियों  को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थकेयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथालोजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ की टीम है।

Created On :   23 Jan 2023 5:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story