- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- भोपाल
- /
- महावीरन तीर्थ स्थल में आयोजित हुआ...
महावीरन तीर्थ स्थल में आयोजित हुआ भंडारा, लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद
डिजिटल डेस्क,देवेन्द्रनगर । नगर के वार्ड नंबर 14 में स्थित महावीरन के नाम से प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जहां पर हनुमान लला जी की मूर्ति विराजमान है वहां पिछले 9 फरवरी से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। जिसका रसास्वादन स्थानीय लोगों द्वारा बड़े चाव और स्नेह से किया गया और आज दिनांक 17 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर एवं क्षेत्र के रहवासियों ने काफी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ कमाया। स्थानीय आयोजन समिति ने बताया कि मौके पर सभी चीजों की उपलब्धता बंमुरी, बड़ौरा एवं कुंवरपुर के स्थानीय लोगों के जन सहयोग से की गई तथा भंडारे का आयोजन हुआ। इस तरह के भंडारे हनुमान जी के दरबार में हर साल आयोजित होते रहते हैं और भक्त इसका लाभ लेते हैं। कल श्रीमद् भागवत कथा के समापन के बाद जल बिहार का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की गई है।
Created On :   18 Feb 2022 11:29 AM IST