चटपटे रिश्तो की कहानी है भाखरवड़ी, संतरानगरी में प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार

Bhakrawadi serial is based on relations. actors in orange city
चटपटे रिश्तो की कहानी है भाखरवड़ी, संतरानगरी में प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार
चटपटे रिश्तो की कहानी है भाखरवड़ी, संतरानगरी में प्रमोशन के लिए जुटे कलाकार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोई लहसुन की तरह तेज है, तो कोई शक्कर की तरह मीठा, दूसरी तरफ चल रही लवस्टोरी, अन्ना और महेन्द्र की गुजराती-मराठी, भाखरवड़ी के साथ चटपटे रिश्तों की कहानी है भाखरवड़ी। यह बात होटल रेडीसन ब्लू में हैट्सऑफ प्रोडक्‍शंस के प्रोड्यूसर जेडी मजेठिया ने कही। 11 फरवरी को आने वाले सीरियल भाखरवड़ी के कलाकारों की टीम ने संतरानगरी से प्रमोशनल टूर की शुरुआत की है। कॉमेडी के जबरदस्त तड़के के बारे में जेडी ने बताया कि पारिवारिक दर्शक हमेशा कुछ अलग ही उम्‍मीद करते हैं, ऐसे में उनकी उम्‍मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की जाती हैं। ‘भाखरवड़ी’ पूरी तरह से पारिवारिक मनोरंजन है, जिसमें इमोशन, ह्यूमर, ड्रामा, लव स्‍टोरी है। कुल मिलाकर मनोरंजन की काफी सारी सामग्री है।

Created On :   4 Feb 2019 7:15 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story