‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के निर्माताओं को मिली सख्त चेतावनी 

Bhabhiji ghar par hai and Tujhse Hai Rabata producers got tough warning
‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के निर्माताओं को मिली सख्त चेतावनी 
‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के निर्माताओं को मिली सख्त चेतावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की तरफ से आचार संहिता उल्लंघन के मामले में टीवी सीरीयल ‘भाभीजी घर पर हैं’ और ‘तुझसे है राबता’ के निर्माताओं को सख्त चेतावनी दी गई है। राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी दिलीप शिंदे ने दोनों टीवी शो के निर्माताओं को टीवी शो से विवादित अंश को हटाने का आदेश दिया है। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने आरोप लगाया था कि दोनों टीवी शो के जरिए मोदी सरकार का प्रचार किया जाता है। सावंत ने इसकी शिकायत मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में की थी। जिसके बाद एण्ड टीवी पर प्रसारित होने वाले ‘भाभीजी घर पर हैं’ के निर्माता बेनीफर कोहली व संजय कोहली और ‘तुझसे है राबता’ की निर्माता सोनाली पोतनीस और अमिर जाफर को नोटिस भेजकर पूछा था कि आचार संहिता के उल्लंघन के लिए कार्रवाई क्यों न की जाए। निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने दोनों टीवी शो के निर्माताओं और शो के विवादित अंश को देखने पर पता चला कि इसमें एक विशिष्ट राजनीतिक दल और उनके नेता के काम का विज्ञापन करने वाला है। जिसके बाद अब निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से टीवी शो निर्माताओं को चेतावनी दी गई है। 
 

Created On :   15 April 2019 10:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story