सावधान... एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

सावधान... एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय
छिंदवाड़ा सावधान... एटीएम का क्लोन बनाकर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। शहर में एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर रुपए निकालने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के ठगों ने पिछले १५ दिनों में कई खाताधारकों के खातों से लाखों रुपए निकाल लिए है। ठग एटीएम का क्लोन बनाने के बाद महाराष्ट्र के अलग-अलग शहरों के एटीएम से रुपए निकाल रहे हैं। बीती १४, १५ मार्च को तीन लोगों के खाते से लगभग पांच लाख रुपए और २६ मार्च को भी एक शख्स के खाते से महाराष्ट्र के एटीएम से एक लाख रुपए निकाले गए।  
प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी पवन भनोत्रा ने बताया कि बीती १४ मार्च की दोपहर वह षष्ठी माता मंदिर के समीप स्थित एटीएम से मिनी स्टेटमेंट निकालने गए थे। इस दौरान दो युवक भी लॉबी में थे। इनमें से एक युवक ने मशीन में लगा एटीएम निकाल लिया और दूसरे को दे दिया। फटकार लगाने पर युवक ने एटीएम वापस कर दिया। इस बीच ठगों ने किसी डिवाइज का इस्तेमाल कर एटीएम का क्लोन बना लिया। रात आठ बजे उनके मोबाइल पर रुपए निकलने के मैसेज आने लगे। ठगों ने अलग-अलग टाइमिंग में खाते से ८० हजार रुपए निकाल लिए। रुपए महाराष्ट्र के वरूड से निकाले है। बैंक से खाता होल्ड कराने पर एटीएम से रुपए निकलने बंद हुए। उन्होंने साइबर सेल में इसकी शिकायत की है।
रात में निकालते हैं रुपए-
अधिकांश मामलों में सामने आया है कि ठग बैंक बंद होने के बाद एटीएम से रुपए निकाल रहे है, ताकि खाता धारक खाता होल्ड न करा पाए। पीडि़त पवन के खाते से देर रात १२ बजे तक चालीस हजार रुपए और दूसरे दिन आठ बजे यानी बैंक खुलने से पहले चालीस हजार रुपए निकाले गए।
बरतें सावधानी...
- एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते वक्त बूथ में किसी को न रहने दें।
- किसी अंजान को एटीएम कार्ड इस्तेमाल न करने दें।
- बूथ में किसी संदिग्ध के होने पर कार्ड का इस्तेमाल न करें।
- एटीएम, स्वैप मशीन आदि में पासवर्ड डालते वक्त सावधानी रखें।
- एटीएम कार्ड स्वैप करते वक्त मशीन स्लॉट देख लें, उसमें कोई गड़बड़ी दिखने पर कार्ड का इस्तेमाल न करें।

Created On :   29 March 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story