- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चैन्नई और राजस्थान के बीच हुए...
चैन्नई और राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में लाखों का दाँव, सटोरिए गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। आईपीएल टी-20 क्रिकेट मैच में सोमवार को चैन्नई और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मुकाबले में सटोरियों द्वारा लाखों की हार-जीत की गई। इस दौरान गढ़ा थाना क्षेत्र स्थित शारदा मंदिर के पास पुलिस ने घेराबंदी कर मोबाइल पर क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 3 सटोरियों को पकड़ा। पकड़े गए सटोरियों के पास से लाखों का हिसाब-किताब, मोबाइल व डायरी आदि जब्त किया गया है।
इस संबंध में सीएसपी तुषार सिंह ने बताया कि एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर आईपीएल का सट्टा खिलाने वालों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में बीती रात मुखबिर की सूचना पर शारदा मंदिर रोड पर घेराबंदी की गई और वहाँ पर मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर सड़क किनारे बल्ब की रोशनी में सटोरिये मोबाइल पर बात करके पर्ची में सट्टा लिख रहे थे। पुलिस ने मौके से नोखेलाल उर्फ भूरा साहू, रितेश साहू निवासी अन्ना मोहल्ला और अनुज राजपूत निवासी लम्हेटा को पकड़ा। उनके पास से 3 मोबाइल लाखों का हिसाब-किताब व नकद 2190 रुपए जब्त किए गए हैं। टीआई राकेश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए सटोरियों के खिलाफ 4क सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
डायरी से खुलेगा राज-
उधर बीती रात गोसलपुर पुलिस ने आईपीएल का सट्टा खिलाते हुए मुकेश उर्फ लल्ला असाटी को पकड़ा था। उसके पास से 2 सट्टा पट्टी एक डायरी, मोबाइल के अलावा 28 सौ रुपए की जब्ती बनाई थी। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह सट्टे का हिसाब-किताब डायरी में लिखता है। उक्त आधार पर पुलिस अन्य सटोरियों की पतासाजी में जुटी है।
बड़े सटोरिये भूमिगत-
जानकारों के अनुसार आईपीएल शुरू होते ही अधिकांश बड़े सटोरिये भूमिगत हो गए हैं और पुलिस छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा रही है। इस कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि रोजाना लाखों की हार-जीत करने वाले बुकी शहर के बाहर से कारोबार संचालित कर रहे हैं, इनमें से कुछ तो गोवा में डेरा डाले हैं और मोबाइल के जरिए पूरा कारोबार संचालित हो रहा है।
Created On :   20 April 2021 10:32 PM IST