- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- कटनी
- /
- सट्टे की रकम बटवारे को लेकर हुई थी...
सट्टे की रकम बटवारे को लेकर हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क कटनी। एनकेजे थाना क्षेत्र में तीन सप्ताह पूर्व हुई युवक की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दो आरोपियों ने चाकू से गला रेत कर युवक को मौत के घाट उतारा था। सट्टा की रकम न देने पर आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।
एनकेजे ग्राउंड से पकड़े गए आरोपी-
शनिवार को पुलिस ने दो आरोपियों क्रमश: अमन ठाकुर पिता भगवान सिंह ठाकुर (20) निवासी एनकेजे बजरिया और शुभम सोनी पिता प्रेम बहादुर सोनी (21) निवासी डीजल कालोनी एनकेजे को क्षेत्र में संचालित एक फैक्ट्री के ग्राउंड से पकड़ा। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश
किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
12 मार्च को हुई थी हत्या-
गौरतलब है कि हिरवारा निवासी आशीष बर्मन पिता धनीराम बर्मन (22) की रक्त रंजित लाश 12 मार्च की शाम साढ़े पांच बजे पाठक कालोनी में मिली थी। युवक की गर्दन और पेट पर धारदार हथियार से हमला कर अज्ञात आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी शुरू किया था।
क्षेत्र में सट्टा खिलाता था मृतक-
विवेचना के दौरान यह बात सामने आई थी कि मृतक सट्टा खिलाता था और सट्टे की रकम ही युवक की हत्या की वजह बनी है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने आनन-फानन में तत्कालीन थाना प्रभारी बीडी द्विवेदी को लाइन अटैच कर दिया था और थाने की कमान मनीष सोनी को सौंपने के साथ ही टीम गठित कर जांच में लगाया था। लगातार 22 दिनों तक प्रयासों के बाद आखिरकार पुलिस हत्या की पहेली सुलझा पाई और मुखबिर की सूचना मिलते ही दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
25 हजार रूपए की रही उधारी-
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आशीष बर्मन क्षेत्र में सट्टा खिलाता था। इस गोरखधंधे में अमन ठाकुर और शुभम सोनी भी संलिप्त थे। सट्टे की रकम 25 हजार रुपए आशीष बर्मन से लेना था। जब दोनों आशीष के पास रुपए मांगने गए तो उसने मना कर दिया जिस दौरान तीनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच दोनों ने आशीष से मारपीट की व चाकू मारकर उसकी हत्या कर दिया था। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।
Created On :   4 April 2021 6:21 PM IST