घरकुल अनुदान के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे लाभार्थी, निधि की किल्लत 

Beneficiaries circling the office for household grant
घरकुल अनुदान के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे लाभार्थी, निधि की किल्लत 
भंडारा घरकुल अनुदान के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहे लाभार्थी, निधि की किल्लत 

डिजिटल डेस्क, भंडारा. मोहाड़ी नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना एवं रमाई योजना से मंजूर किए गए घरकुल के लाभार्थियों को गत तीन वर्षों से कार्यालय के चक्कर लगाने पर मजबूर करने वाले अधिकारी को निलंबित किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन भेजकर की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहाड़ी नगर पंचायत में रमाई आवास योजना के लिए 80 आवेदन, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 1330 इस प्रकार से कुल 1410 आवेदन मोहाड़ी नगर पंचायत को प्राप्त हुए थे। जिसमें से प्रधानमंत्री आवास योजना से सुभाष वार्ड में 34, इंदिरा वार्ड में 7, राजेंद्र वार्ड के 15, तिलक वार्ड 26, गांधी वार्ड 28, नेहरू वार्ड 36, वहीं रमाई आवास योजना अंतर्गत सुभाष वार्ड में 31, इंदिरा वार्ड में 8, राजेंद्र वार्ड 2, तिलक वार्ड 23, गांधी वार्ड 1 व नेहरू वार्ड में 9 इस प्रकार से कुल 220 घरकुल को शासन द्वारा 8 मार्च 2019 को मंजूरी दी गई थी। मोहाड़ी नगर पंचायत अंतर्गत 23 जून 2021 को प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 3 करोड़ 65 लाख रुपए की निधि मंजूर की गई। जिसमें से एक करोड़ 46 लाख रुपए की निधि प्राप्त होकर लाभार्थियों में एक करोड़ 21 लाख रुपए की निधि का वितरण किया गया। रमाई आवास योजना के लिए 2 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई। जिसमें से एक करोड़ 18 लाख रुपए की निधि लाभार्थियों में वितरित की गई। इस प्रकार का उल्लेख किया गया है। मोहाड़ी नगर पंचायत अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व रमाई योजना से मंजूर किए गए घरकुल के लाभार्थियों को गत तीन वर्षों से अनुदान के लिए चक्कर लगवाने वाले अधिकारी को निलंबित किए जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जे.टी. निमजे, टिंकू श्रीपाद ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ज्ञापन भेजकर की है। ज्ञापन की प्रति विरोधी पक्ष नेता देवेंद्र फडणवीस, विधानसभा सदस्य सुधीर मुनगंटीवार, समिति प्रमुख विधिमंडल लोकलेखा समिति महाराष्ट्र राज्य चंद्रशेखर बावनकुले, विधान परिषद सदस्य डा. परिणय फुके, विधायक राजू कारेमोरे, भंडारा जिलाधिकारी को सौंपी गई है। 

Created On :   13 Jun 2022 6:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story