बेलगाम ट्रेलर ने ली एनसीएल कर्मी की जान, दूसरा गंभीर

Belgaum trailer took the life of an NCL worker, another serious
बेलगाम ट्रेलर ने ली एनसीएल कर्मी की जान, दूसरा गंभीर
बेलगाम ट्रेलर ने ली एनसीएल कर्मी की जान, दूसरा गंभीर

 डिजिटल डेस्क  सिंगरौली(वैढऩ)। जयंत पुलिस चौकी अन्तर्गत मुड़वानी डैम के पास एक अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार एक एनसीएल कर्मी जान ले ली है। वहीं दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना मंगलवार की सुबह साढ़े 10 बजे की बताई जाती है। हादसे की जानकारी होते ही क्षेत्रीय लोगों के अलावा परिजनों का जमावड़ा घटना स्थल पर लग गया। आक्रोशित महिलाएं रोड पर बैठ गईं, जिससे सड़क जाम हो गई। उधर सूचना मिलते ही हादसा स्थल पर पहुंची कई थानों की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु वैढऩ भिजवा दिया। इसके बाद परिजनों को किसी तरह शांत करवाते हुए जाम को खुलवाने में कामयाब हुई है। लेकिन परिजनों के विरोध के चलते मंगलवार की शाम तक मृतक का पीएम नहीं हो पाया था। घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक  अर्जुन कोल पिता सीता राम कोल उम्र 48 वर्ष निवासी जरौंधी हाल पता एनसीएल शिमला कॉलोनी गोरबी अपने परिचित आनंद बसोर निवासी गोरबी के साथ बाइक पर बैठकर मेढौली के मुआवजे के सिलसिले में गोरबी से सीजेएम आफिस जयंत आ रहा था। जबकि ट्रेलर क्रमांक यूपी 64 एटी 2198 सिंगरौली की तरफ से कोयला खाली कर जयंत की तरफ आ रहा था। तभी अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। जोरदार ठोकर से बाइक चला रहे अर्जुन कोल सड़क पर मुंह के बल जा गिरा। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा आनंद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही जयंत पुलिस सहित अन्य थानों के टीआई दलबल के साथ घटना स्थल की तरफ भागे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए घायल को ट्रामा सेंटर वैढऩ में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि उपचार के बाद भी उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ट्रेलर वाहन जब्त
घटना के बाद फरार हुए ट्रेलर को पुलिस ने पकड़कर जयंत चौकी में जब्त कर लिया है। जबकि चालक अरविंद साहू पिता प्रेमलाल साहू निवासी तियरा थाना वैढऩ के विरूद्ध भादंसं की धारा 279, 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जिसे बुधवार को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में विंध्यनगर थाना पुलिस जुटी हुई है।
मृतक गोरबी बी ब्लॉक में था पदस्थ
हादसे का शिकार हुआ मृतक अर्जुन कोल गोरबी बी ब्लॉक एनसीएल प्रोजेक्ट में पदस्थ था। वह परिवार के साथ ही एनसीएल की कॉलोनी में फिलहाल निवासरत था। बताया जाता है कि उसकी जमीन मेढौली में एनसीएल ने अधिग्रहीत की है। जिसके मुआवजे के लिए वह अपने परिचित के साथ जयंत ऑफिस आ रहा था। लेकिन इसी बीच वह सड़क हादसे का शिकार हो गया।
जाम खुलवाने जूझती रही पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मृतक व घायल के परिजन बड़ी संख्या में पुरूष व महिलाएं घटना स्थल पर पहुंच गई थी। महिलाएं ट्रेलर चालक के विरूद्ध कार्रवाई व मुआवजे के लिए बुलाए जाने को लेकर सड़क पर बैठ गई थीं। परिजन आरोप लगा रहे थे कि एनसीएल बार-बार मुआवजे के लिए दौड़ाता है। सड़क खराब होने के बावजूद आना पड़ता है। आज एक नौजवान की मौत हो गई। उधर सड़क पर काफी भीड़ जमा होने के कारण आवागन अवरूद्ध हो गया था। दोनों तरफ से कई किलोमीटर तक बड़े व छोटे वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। पुलिस ने परिजनों को समझाते हुए शांत कराने में कामयाब हुई। इसके बाद मोरवा जयंत रोड पर आवागमन सुचारू कराने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Created On :   21 Oct 2020 6:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story