छपारा एरिकेशन कालोनी में पकड़ाई बिजली चोरी खंभे से सीधे तार खींचकर रोशन हो रहे थे दो आवास

being illuminated by pulling wires directly from the electricity theft poles caught in Chhapara Erication Colony
छपारा एरिकेशन कालोनी में पकड़ाई बिजली चोरी खंभे से सीधे तार खींचकर रोशन हो रहे थे दो आवास
सिवनी छपारा एरिकेशन कालोनी में पकड़ाई बिजली चोरी खंभे से सीधे तार खींचकर रोशन हो रहे थे दो आवास

डिजिटल डेस्क , सिवनी । जल  संसाधन विभाग की छपारा स्थित कालोनी के दो आवासों में बिजली चोरी पकड़ी गई है। दोनों आवास खंभे से सीधे तार खींचकर रोशन होते पाए गए। इस मामले में बिजली कंपनी के अमले ने दो लोगों पर प्रकरण दर्ज कर पंचनामा तैयार किया है और 30-30 हजार रूपए की रिकवरी निकाली है। जानकारी के अनुसार बिजली कंपनी के एई पल्लव स्वर्णकार ने छपारा स्थित एरिकेशन कालोनी में टीम सहित धावा बोला। जांच के दौरान टीम को सीधे खंभे से तार खींचकर दो आवासों में अवैध तरीके से बिजली का इस्तेमाल होते मिला। बताया गया कि जी-5 आवास में ओम डहेरिया द्वारा चोरी की बिजली का इस्तेमाल किया जा रहा था, वहीं जी-9 आवास में जल संसाधन विभाग के अमीन उमेश शर्मा के खिलाफ बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों ही आवास में बिजली कनेक्शन नहीं था और डायरेक्ट पोल से तार जोड़कर बिजली जलाई जा रही थी।

विभाग का कर्मी ही नहीं

बिजली कंपनी ने जिन दो लोगों पर बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज किया है, उनमें ओम डहेरिया जल संसाधन विभाग का कर्मचारी ही नहीं बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद वह सरकारी कालोनी में कैसे निवासरत है यह बड़ा सवाल है। जल संसाधन विभाग की इस कालोनी में भारी गफलत बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि यहां कई बाहरी लोगों ने  मिलीभगत से अवैध कब्जा जमा रखा है और वे कर्मचारी भी आवासों में निवासरत हैं, जिनके छपारा में ही निजी आवास हैं। निजी आवासों को किराए पर देकर वे शासकीय आवास में रह रहे हैं।  

कार्यपालन अभियंता को लिखा पत्र

बिजली कंपनी द्वारा बिजली चोरी के दर्ज प्रकरण व पंचनामा के साथ ही जल संसाधन विभाग के कार्यपालन अभियंता केके महाजन को एक पत्र भी भेजा है। प्रकरण तैयार किए जाने के पहले आसपास निवासरत लोगों से बकायदा जानकारी भी एकत्र की गई है। इधर, बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज होने को लेकर अमीन उमेश शर्मा का कहना है कि जी-9 आवास उन्हें आवंटित ही नहीं है, बल्कि यहां ईकाई कार्यालय है, जबकि एसडीओ उदयभान मर्सकोले का कहना था कि उमेश शर्मा पदस्थापना के बाद से कालोनी में निवासरत हैं।

Created On :   18 Jun 2022 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story