थाने पहुंचने के पहले पुत गई भाजपा नेता पुत्र के हाईवा की नम्बर प्लेट

Before reaching the police station, the number plate of the BJP leaders sons highway was put on
थाने पहुंचने के पहले पुत गई भाजपा नेता पुत्र के हाईवा की नम्बर प्लेट
कटनी थाने पहुंचने के पहले पुत गई भाजपा नेता पुत्र के हाईवा की नम्बर प्लेट

डिजिटल डेस्क,कटनी। जेएमएफसी ने मंगलवार को रेत और गिट्टी लोड दो ओवरलोड हाईवा पकड़े थे। इनमें से एक हाईवा नंबर एमपी-21 एच-2212 की नम्बर प्लेट में थाने पहुंचने के पहले ही काला पेंट पोत दिया गया। यह हाईवा परिवहन विभाग में  भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र संदीप पायल के नाम पर रजिस्टर्ड है। बरही थाना के एएसआई विष्णुशंकर जायसवाल ने बताया कि उक्त हाईवा में गिट्टी लोड थी। धर्मकांटा में तौल कराने पर उसमें 55 टन वजन पाया गया, जिस पर ओवरलोड का प्रकरण दर्ज किया है। नम्बर प्लेट पोतने की जानकारी नहीं है, जो वाहन पकड़ा गया है, बुधवार को न्यायालय में उसका चालान पेश किया। न्यायालय ने सुपुर्दनामा आवेदन खारिज कर दिया। उल्लेखनीय है कि बरही क्षेत्र में काली गिट्टी के दर्जनों क्रॅशर हैं। जहां से कटनी जिले ही नहीं सतना, रीवा एवं उमरिया जिलों के लिए गिट्टी सप्लाई होती है। गिट्टी परिवहन करने वाले वाहनों में ओवरलोडिंग स्थायी समस्या है। चूंकि इस व्यवसाय में राजनीतिक रसूख वाले लोग जुड़े हैं, इसलिए पुलिस, आरटीओ एवं जिला प्रशासन के अधिकारी भी देखकर कर अनदेखा करने में अपनी भलाई समझते हैं। इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री पायल से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उन्होने कॉल रिसीव नहीं किया।
 

Created On :   16 Jun 2022 6:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story