- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अकोला
- /
- ममता का कोई मोल नहीं, मरने से पहले...
ममता का कोई मोल नहीं, मरने से पहले बंदरिया ने अपने बच्चे को पिलाया दूध
डिजिटल डेस्क, अकोला। कहते है कि मां की ममता का कोई मोल नहीं है... दुनिया में मां ही ऐसी होती है जो आखरी सास तक अपने बच्चे की चिंता में डूबी रहती है, वो मां चाहे वन्यजीव ही क्यों न हो। इसी तरह मां की ममता की दिल को छू लेने वाली एक घटना पारस में शनिवार सुबह हुई। शनिवार सुबह बालापुर तहसील अंतर्गत आने वाले पारस के बिजली ताप घर परिसर में एक बंदरिया बीमारी से बेहोशी की हालत में पड़ी हुई और उसे उसका बच्चा चिपका हुआ है, ऐसी जानकारी वन्यजीव रक्षक बाल कालने को मिली। जानकारी मिलते ही बाल कालने वनविभाग के अन्य कर्मचारियों के साथ घटनास्थल पर गए। उन्होंने देखा की यह बंदरिया बीमारी से मर चुंकी है और उसका आठ दिन पूर्व जन्मा बच्चा उससे चिपक कर बैठ गया है। शायद उसने अपनी मां की दिल की धड़कन को महसूस किया होंगा की अपनी मां अब इस दुनिया में जीवित नहीं है। बाल कालने ने इस बंदरिया के साथ जो कुछ हुआ इस बारे में जानकारी चष्मदिदों से ली, तब उन्हे पता चला की बंदरियां ने अपने बच्चे को एक बार दूध पिलाया और वह फिर बेहोश हो गई। उसकी बेहोशी की हालत में लोगों ने उस से उस के बच्चे को अलग करने का प्रयास किया लेकिन बच्चे ने मां की पकड़ और मजबुत कर ली। यह सब जानकारी मिलने के बाद वन्यजीवों की जीवन व्यवस्था के बारे में गहरी समझ रखने वाले बाल कालने ने यह जान लिया था की बंदरिया बेहोश नहीं बल्की मर चुंकी है। मरने से पहले उसने अपने बच्चे को दूध पिलाया और बाद में उसने दम तोड़ दिया होगा, क्योंकि बंदर मानव की तरह ही बच्चों को लाड़ प्यार करते है। उनके प्रति लगाव रखते हैं। शायद मरने के बाद अपना बच्चा इस दूनिया में जी सके, इस बात की चिंता मरते वक्त बंदरिया के मन में जरूर आई होंगी, आखिरकार वह भी तो एक मां थी। इस सत्य की पड़ताल के बाद अंतत: बाल कालने ने जब इस बच्चे को अपने मृत मां से अलग करने का प्रयास किया लेकिन बच्चा अपनी मृत मां को छोड़ने को तैयार नहीं था। किसी तरह से बाल कालने ने बंदरिया से बच्चे को अलग कर लिया। इस पूरी घटना ने प्रत्यक्षदर्शियों के दिल को छू लिया। वनविभाग के वनपाल इंगले, मानद वन्यजीव रक्षक बाल कालने, गजानन म्हातारमारे, यशपाल इंगोले, अक्षय खंडारे ने घटनास्थल पर आकर अपनी कर्तव्यता का परिचय दिया। वहीं पारस बिजली ताप घर के सुरक्षकों ने भी इस मामले में सजगता दिखाई।
Created On :   12 Jun 2022 3:09 PM IST