- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- राजीव चौक के साथ नगर निगम कालोनी से...
राजीव चौक के साथ नगर निगम कालोनी से लगे तालाब का कराये सौदर्यीकरणः-कलेक्टर मिशन एक हजार के तहत चयनित विद्यालयो का कलेक्टर ने लिया जायजा
डिजिटल डेस्क सिंगरौली | सिंगरौली माजन मोड़ स्थित राजीव चौक चाराहे एव नगर निगम कालोनी के पास स्थित तालाब का सौदर्यीकरण अच्छे अर्किटेक्ट से डिजायन तैयार कराकर कराया जाय उक्त आशय का निर्देश कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के द्वारा अपने नगरीय क्षेत्र के भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त को दिया गया। विदित हो कि कलेक्टर श्री मीना के द्वारा आज प्रातः अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत नगर निगम कालोनी से लगे तालाब का जायजा लिया गया। उन्होने निर्देश दिया गया कि तालाब के पास पार्किंग बनाने के साथ ही चौपाटी भी बनाई जाये तालाब शहर के मुख्य स्थल पर स्थित है। उन्होने यह भी निर्देश दिया कि कलेक्ट्रेट परिसर के अंदर एवं बाहर पार्क का सौदर्यीकरण भी कराया जाय। कलेक्टर ने माजन मोड़ पहुचकर राजीव चौराहे के साथ परसौना से निगाही तक बनाई जा रही फोरलने सड़क एव सड़क के दोनो ओर बनाये जा रहे डिवाईडर का अवलोकन किया गया। उन्होने निर्देश दिया कि अच्छे आर्किटेक्ट से डिजायन तैयार कराकर राजीव के चौराहे का सौदर्यीकरण कार्य कराया जाय। तत्पष्चात प्रदेश सरकार द्वारा मिशन एक हजार के चयनित जिले की 20 विद्यालयो का निरीक्षण किया गया। एवं निर्देश दिये गये कि विद्यालयो का कायाकल्प कराया जाय। विद्यालयो मे छात्रो की संख्या अनुसार अतिरिक्त भवन निर्माण एवं शौचालयो का निर्माण कराने के साथ ही अन्य ही जरूरी निर्माण कार्य कराया जाय है कलेक्टर ने उत्कृष्ट विद्यालय बैढ़न कन्या विद्यालय बैढ़न गड़ेरिया के साथ साथ बरगवा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। उन्होने मौके पर उपस्थित पीआईयू एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिया। कलेक्टर ने बरगवा विद्यालय मे लायब्रेरी बनाने का निर्देश दिया। देवसर विधायक के साथ बरगवा तालाब एवं आवासो का किया गया अवलोकनः- कलेक्टर श्री मीना एवं देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाश रामचरित्र बर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से काचन जलाशय के पास बनाये गये शासकीय डाक बगले जो वर्तमान मे जीर्ण शीर्ण हो गये उनका अवलोकन किया तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियो को इनका जीर्णोद्धार करने का निर्देश दिया गया। तत्पश्चात विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के द्वारा डगा बरगवा मे बनाये जा रहे आवासो का भी अवलोकन किया गया। तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियो को निर्देश दिया गया कि गुणवत्ता के समय सीमा आवासो का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाय जिन आवासो को निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है नियमानुसार उनके आवंटन की कार्यवाही की जाये। तत्पश्चात बरगवा मे निर्मित तालाब जो काफी जर्जर हालत मे है अवलोकन किया गया एवं तालाब के जीर्णोद्धार हेतु निर्देश दिया गया। भ्रमण के दौरान एसडीएम विकास सिंह, नगर निगम आयुक्त आर.पी सिंह,कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय, संभागीय परियोजना यंत्री पीआईयू श्री चडार, डीपीसी आर.के दुबे, एडीपीसी पी.एन सिंह लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल,उपस्थित रहे।
Created On :   20 July 2020 4:07 PM IST