एस्सार पावर कैम्पस में घुसा भालू, दहशत में अधिकारी व कर्मचारी

Bears entered into Essar Power Campus, officers and employees in panic
एस्सार पावर कैम्पस में घुसा भालू, दहशत में अधिकारी व कर्मचारी
एस्सार पावर कैम्पस में घुसा भालू, दहशत में अधिकारी व कर्मचारी

बंधौरा स्थित रिलायंस पावर में कार्यरत लोगों में मची खलबली, वन विभाग की टीम ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
डिजिटल डेस्क  सिंगरौली (वैढऩ)
। माड़ा के बाद बंधौरा स्थिति एस्सार पावर प्लांट के अंदर भालू के दिखाई देने के बाद यहां कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों में खलबली मच गई है। जबकि कंपनी में नाइट शिफ्ट में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी खूंखार जंगली भालू की दहशत में है। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि जंगली भालू ने रात में एस्सार पावर प्लांट की टूटी हुई बांउड्रीवॉल की दीवार से कैम्पस में प्रवेश किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी कैम्पस में रात में भालू दिखाई देने के बाद वह परिसर से लगे जंगल में छिप गया है। रेंजर ने बताया कि भालू की निगरानी के लिये एस्सार पावर कैम्पस में वनकर्मियों का तैनात किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंधौरा रिलायंस पावर की बांउड्री जंगल से लगी हुई है। एस्सार कैम्पस में भालू के दिखाई देने की सूचना मिलने के बाद सर्चिंग कराई गई है। रेंजर ने बताया कि वन विभाग की सर्चिंग के बाद भी अभी भालू का सुराग नहीं मिल पाया है। ऐसे में एहतियात के तौर पर पॉवर प्लांट के कैम्पस में वनकर्मियों की तैनाती की गई है।
इनका कहना है
बंधौरा एस्सार पावर प्लांट के कैम्पस में भालू के घुसने की सूचना पर टीम ने सर्चिंग की कार्रवाई की है। भालू अभी कहां छिपा है पता नहीं चल पाया है। क्षेत्र में मुनादी कराकर लोगों को अलर्ट रहने की अपील की गई है। भालू की निगरानी के लिये वन अमले की तैनाती की गई है।
-भीमसेन साकेत, रेंजर
 

Created On :   3 Feb 2021 5:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story