- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- चंद्रपुर
- /
- कर्मवीर महाविद्यालय के पास घूमता...
कर्मवीर महाविद्यालय के पास घूमता दिखा भालुओं का कुनबा
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। वैसे तो ताड़ोबा विश्व विख्यात फारेस्ट रेंज हैं। यहां सभी तरह के वन्यजीव हैं, लेकिन इन दिनों ताड़ोबा जंगल से सटे गांवों में लोग भारी दहशत में हैं। पानी की तलाश में वन्यजीव गांवों और बस्तियों में आने लगे हैं। भालू का पूरा कुनबा इन दिनों मूल के कर्मवीर महाविद्यालय परिसर के पंचायत राज प्रक्षिक्षण केंद्र इमारत के आस-पास घूमते देखा जा रहा है। बताया जाता है कि दो दिनों से भालू का कुनबा कॉलेज की इमारत के आस-पास ही घूम रहा है।
सुबह के दौरान लोगों ने इसे देखा फोटो, वीडियो निकाले जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। रोज किसी न किसी को भालू यहां देखा जा रहा है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से वनविभाग ने गश्त बढ़ाई है। साथ ही सतर्क रहने के सूचना दिए हैं। मूल के टेकड़ी परिसर में लोग भालू देखने के लिए जा रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए वन कर्मी प्रयासरत हैं। पानी की तलाश में वन्यजीव गांव की ओर आने की बात कही जा रही है। लोगों को खतरा होने से भालुओं का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है।
Created On :   17 May 2019 1:25 PM IST