घर खरीदने से पहले रहें सावधान! जांच लें कि बिल्डर दिवालिया होने के कगार पर तो नहीं

Be careful before buying a house! Check if the builder is on the verge of bankruptcy
घर खरीदने से पहले रहें सावधान! जांच लें कि बिल्डर दिवालिया होने के कगार पर तो नहीं
डूब सकते हैं लाखों- करोड़ों घर खरीदने से पहले रहें सावधान! जांच लें कि बिल्डर दिवालिया होने के कगार पर तो नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई, सुजीत गुप्ता। इंसान जीवन की गाढ़ी कमाई अपने सपनों का घर खरीदने में लगा देता है। यदि आप भी घर खरीदने की योजना बना रहे हैं तो सावधानी बरतने की जरूरत है। दरअसल महारेरा ने 3 महीने की मशक्कत के बाद राज्य में 308 ऐसे हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की पहचान की है जिनके बिल्डरों के खिलाफ नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में दिवालिया प्रक्रिया चल रही हैं। मतलब यह कि इन बिल्डरों की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। इनमें से कुछ दिवालिया भी हो सकते हैं। ऐसे में घर खरीदारों की गाढ़ी कमाई डूब सकती है। इन बिल्डरों की सूची महारेरा की वेबसाइट पर उपलब्ध है। 

Property खरीदने से पहले जरूर चेक करें 5 कानूनी दस्तावेज, नहीं खाएंगे धोखा -  alert buyers must be check these five documents before buying any property  or home prdm – News18 हिंदी

115 चालू और 193 बंद

जिन 308 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की पहचान महारेरा ने की है, उनमें से 115 चल रहे हैं जबकि 193 प्रोजेक्ट्स बंद हैं या बंद होने के कगार पर हैं। इनमें मुंबई महानगर में 233, पुणे में 63, अहमदनगर में 5, सोलापुर में 4 और रत्नागिरी, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर और सांगली में एक-एक परियोजना शामिल है।

Tips  Tricks : घर खरीदने से पहले इन डॉक्यूमेंट्स को जरूर करें चेक, नहीं  होगा नुकसान | Tips Tricks Check these documents before buying a house will  be no loss - Hindi Goodreturns

महारेरा ने कराई गहन जांच

महारेरा ने गहन जांच के बाद 308 प्रोजेक्ट्स के बिल्डरों को चिन्हित किया है। अपनी वेबसाइट पर संबंधित बिल्डरों का नाम जारी कर रियल इस्टेट नियामक ने आम लोगों को सतर्क किया है। अधिकारियों ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट्स को कर्ज देने वाले बैंकों-वित्तीय संस्थानों ने संबंधित बिल्डरों के खिलाफ एनसीएलटी में केस दाखिल किया है।


In Mumbai: 5,500 'illegal' buildings may turn legal in Thane | Mumbai news  - Hindustan Times

सर्वाधिक प्रोजेक्ट्स ठाणे में

इन 308 परियोजनाओं में से सर्वाधिक 100 परियोजनाएं ठाणे जिले में हैं। इसके बाद मुंबई उपनगरों में 83 और मुंबई शहर में 15 परियोजनाएं हैं। पुणे जिले की 63 परियोजनाएं भी इस सूची में हैं। पालघर 19, रायगड 15, अहमदनगर 5 (संख्या 291 से 295), सोलापुर 4 (संख्या 179 से 182) जबिक छत्रपति संभाजीनगर (संख्या 1) , रत्नागिरी (A.No.269), नागपुर (A.No.148) और सांगली (A.No.284) के एक-एक प्रोजेक्ट भी इसमें शामिल हैं। 

 

Created On :   26 April 2023 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story