पति के इशारे पर बीसीसीआई के पदाधिकारी ने किया यौन उत्पीड़न

BCCI official sexually assaulted at the behest of husband
पति के इशारे पर बीसीसीआई के पदाधिकारी ने किया यौन उत्पीड़न
रियाज भाटी पर पत्नी के गंभीर आरोप पति के इशारे पर बीसीसीआई के पदाधिकारी ने किया यौन उत्पीड़न

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दाऊद गिरोह से रिश्ते रखने के आरोपी रियाज भाटी के खिलाफ उसकी पत्नी रहनुमा भाटी ने पुलिस में शिकायत की है। रहनुमा का दावा है कि भाटी ने उसका यौन उत्पीड़न करने के साथ उसे जबरन अपने जान पहचान के लोगों के पास भेजा। इसी साल 24 सितंबर को सांताक्रुज पुलिस स्टेशन को सौंपी गई अपनी शिकायत में रहनुमा ने यह भी दावा किया है कि भाटी ने उसे दो क्रिकेटरों, बीसीसीआई के एक पदाधिकारी- कांग्रेस नेता के अलावा एक सराफा करोबारी के पास भी भेजा। रहनुमा का दावा है कि इन लोगों ने उसका यौन उत्पीड़न किया। लेकिन उसने शिकायत में इन कथित वारदातों का विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया है। पुलिस ने रहनुमा की ओर से शिकायत मिलने की पुष्टि की है और कहा है कि शिकायत की जांच की जा रही है लेकिन अभी तक ऐसे तथ्य नहीं मिले हैं जिससे आरोपों की पुष्टि हो सके। रहनूमा ने अपनी शिकायत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला, क्रिकेटर मुनाफ पटेल, हार्दिक पांड्या व पृथ्वीराज कोठारी के नाम का उल्लेख किया है। 

बता दें कि रियाज भाटी का नाम हाल ही में तब सुर्खियों में आया जब राज्य के अल्पसंख्यक विकास मंत्री नवाब मलिक ने उसके देवेंद्र फडणवीस से रिश्तों का दावा करते हुए दोनों की एक साथ तस्वीरें जारी कीं। उन्होंने भाटी के प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने पर भी सवाल उठाए थे। मलिक का दावा है कि फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते भाटी के जरिए उगाही का काम कराया। हवाई अड्डे पर फर्जी पासपोर्ट के सहारे भागते पकड़े जाने के बावजूद भाटी के जल्द छूटने को लेकर सवाल उठाते हुए मलिक ने इसके पीछे भी फडणवीस का हाथ बताया था। हालांकि इसके बाद भाटी के राकांपा प्रमुख शरद पवार, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण समेत सभी पार्टियों के कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायलर होने लगीं थी।   

 

Created On :   12 Nov 2021 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story