सरपंच-सचिव नहीं दे रहे हैं RTI का जवाब, विकास कार्यों के नाम पर घोटाला !

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
सरपंच-सचिव नहीं दे रहे हैं RTI का जवाब, विकास कार्यों के नाम पर घोटाला !

डिजिटल डेस्क, राहतगढ़। सागर जिले की बटयावदा ग्राम पंचायत में सरपंच-सचिव पर मिलीभगत से विकास कार्यों के नाम पर लाखों का घोटाला करने का आरोप है। आरटीआई एक्टिविस्ट मोहित पहाड़े के मुताबिक पंचायत के सरपंच और सचिव ने वृक्षारोपण और सुदूर सम्पर्क सड़क निर्माण के विकास कार्य के नाम पर जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया है। इसके साथ ही आरटीआई के माध्यम से इस पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी मांगी गई तो सचिव संजय शर्मा ने जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया है। वहीं सरपंच शिवराज सिंह पटेल भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए है। 

बटयावदा ग्राम पंचायत सरकार द्वारा विकास कार्यों को लेकर आरटीआई एक्टिविस्ट पहाड़े ने 51 बिंदुओं पर RTI फाइल की थी, जिसे सचिव संजय शर्मा ने अमान्य करते हुए जवाब नहीं दिया। आरटीआई एक्टिविस्ट का आरोप है कि पंचायत द्वारा वृक्षारोपण और सुदूर सम्पर्क सड़क निर्माण के लिए 22 लाख रुपये का आहरण कर लिया गया, लेकिन ज़मीनी स्तर पर निर्माण कार्य अब तक शून्य है और विभागीय अधिकारियों द्वारा बटयावदा में बनाई गई सीसी रोडों का गुणवत्ता परिक्षण भी नहीं किया गया। वहीं एक शिकायतकर्ता द्वारा CM हेल्पलाइन पर भी इस भ्रष्टाचार की शिकायत की गई जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा अब तक कोई संतुष्ट निराकरण नहीं किया गया। 

 

 

Created On :   2 July 2019 3:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story